- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Temperature Was Hot, In Some Districts The Temperature Reached Above 40 Degrees, In Kharagon Naogaon, 42 Khajuraho Was 43 Degrees.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कर्फ्यू में प्यास बुझाते कर्मचारी।
दोनों ओर से आ रही उत्तरी और पश्चिमी हवा से दिन ज्यादा नहीं गर्म हो गया है। रात में उमस परेशान कर रही है। बादलों से ही नमी बढ़कर 44% हो गई है। इस कारण इंदौर में दिन का तापमान 38.3 और रात तापमान 23.8 डिग्री डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रतलाम, गुना, राजगढ़, शाजापुर, जबलपुर, गुना, होशंगाबाद, रीवा और उमरिया में दिन का तापमान 40 डिग्री रहा। रायसेन, ग्वालियर, भोपाल, सीधी और खंडवा में 41 डिग्री रहा। खरगोन नौगांव में 42 खजुराहो 43 डिग्री तक तपा।
दोपहर में कुछ समय के लिए आसमान पर बादल थे, जिससे मौसम खुशनुमा रहा था। चैकिंग में खड़े पुलिसकर्मियों और निगमकर्मियों को को धूप के कारण सड़क किनारे लगे टैंट में आसरा लेना पड़ा। मौसम को देख बारिश के आसार कम नजर आए। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन हालात ऐसे ही रहेंगे।
दक्षिण पश्चिमी राजस्थान से कच्छ गुजरात होते हुए द्रोणिका बनी हुई है। इसके प्रभाव से अरब सागर से पर्याप्त नमी आ रही है। इस कारण इंदौर समेत प्रदेश भर में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने के बाद यह नमी गरज चमक वाले बादलों में तब्दील होती है।