बिना अनुमति फलदान चढ़ाने पर मामला दर्ज: शासन से अनुमित लिए बगैर अंबाह के ग्राम खाद का पुरा में चढ़ रहा था फलदान, पुलिस को देखकर मेहमानो में मची भगदढ़

बिना अनुमति फलदान चढ़ाने पर मामला दर्ज: शासन से अनुमित लिए बगैर अंबाह के ग्राम खाद का पुरा में चढ़ रहा था फलदान, पुलिस को देखकर मेहमानो में मची भगदढ़


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Morena
  • Without Permission From The Government, The Village Khad Of Ambah Was Offering Fruit In The Pura, Looking At The Police, There Was A Stampede Among The Guests.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

समारोह में रह गए गिने-चुने मेहमान

  • पुलिस ने लड़के के पिता के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला किया पंजीबद्ध
  • पुलिस को मनाने में लगे रहे परिजन पर नहीं रोक सके कार्यवाही

मुरैना(अम्बाह) शासन से बिना अनुमति लिए अपने लड़के का फलदान चढ़ाना एक पिता को महंगा पड़ गया है। पुलिस ने वर के पिता के खिलाफ अंबाह, जिला मुरैना में धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना मंगलवार रात की है। ग्राम खाद का पुरा, अम्बाह निवासी गंगा सिंह तोमर के बेटे मोनू उर्फ विक्रम तोमर का फलदान चढ़ाया जा रहा था। उसी दौरान अंबाह थाना पुलिस के एसआई विवेक तोमर जब फलदान समारोह में पहुंचे तो देखा कि वहां लगभग 70 आदमी मौजूद हैं। जब एसआई विवेक तोमर ने वहां मौजूद सीताराम पुत्र गंगा सिंह तोमर उम्र 58 वर्ष तथा राधेश्याम पुत्र गंगासिंह तोमर उम्र 60 वर्ष से पूछा कि आपके पास फलदान करने की अनुमित है, तो उन्होंने इंकार में सिर हिला दिया। इस पर एसआई ने तुरंत उपरोक्त दोनों के खिलाफ बिना अनुमति आयोजन करने पर धारा 188 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया।

फलदान समारोह में मौजूद पुलिस

फलदान समारोह में मौजूद पुलिस

मेहमानों में मची भगदड़
समारोह में पुलिस को देखकर वहां उपस्थित मेहमानो में भगदड़ मच गई तथा धीरे-धीरे सभी लोग एक-एक करके मौके से खिसकने लगे। वहां उपिस्थत मेहमानों को लगा कि कहीं पुलिस उन्हें भी बंदी न बना ले। बाद में फलदान में केवल गिने-चुने लोग ही रह गए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link