- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Celebration Of Maryada Purushottam Celebrated In Homes, Samajjan Said: Now A Limited Number Of Great Men Will Also Celebrate Their Birth Anniversary
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश कोरोना वायरस महामारी दूसरी लहर से जूझ रहा है। छोटे जीवाणु ने पूरे ब्रह्मांड को हिला कर रख दिया है। अब दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के चलते नवरात्र के दौरान माता के मंदिरों में सीमित श्रद्धालु ही दर्शन करने पहुंचे। साथ ही महापुरुषों की जयंती भी इस बार लोग अपने घरों में ही मनाएंगे।
समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि दरअसल कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देश के कई राज्य, प्रांतों में मौतें का आंकड़ा बढ़ने से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है। ऐसे में लोगों को सभी कार्य अपने घरों से ही करने पड़ रहे है। अभी तक सामाजिक स्तर पर सामूहिक रूप से मनाए जाने पर्व और महापुरुषों की जयंती इस वर्ष भी घरों में ही मनाई जाएगी।
– घरों में ही मनाया मर्यादा पुरुषोत्तम का जन्मोत्सव
21 अप्रैल को रामनवमी का पर्व इस बार देशवासियों द्वारा घरों में ही मनाया गया। रामनवमी पर शहर के मंदिरों के कपाट तो खुले लेकिन पुजारी द्वारा भगवान श्री राम का अभिषेक श्रृंगार, पूजन व आरती की गई। मुनि बाबा मंदिर में पंडित नवीन शर्मा व परिजनों ने भगवान श्रीराम का विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना करते हुए आरती की वहीं विट्ठल मंदिर में विल मंदिर में कोरोना की परिस्थिति एवं जनता कर्फ्यू में केवल मंदिर के अष्टेकर परिवार के पुजारी राम और श्याम अष्टेकर द्वारा सुबह भगवान का अभिषेक किया उसके बाद भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं शहर के जूना राम मंदिर, बड़ा स्थित प्राचीन राम मंदिर, गोलमोल बाबा राम मंदिर, भवानी माता स्थित राम मंदिर, माहेश्वरी समाज का राम मंदिर व अन्य मंदिरों भगवान के श्रृंगार के साथ पूजा अर्चना की गई और दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव मना कर महाआरती की गई एवं प्रसादी का वितरण किया गया। वहीं सामाजिक बंधुओं ने घरों में ही हवन पूजन कर मर्यादा पुरूषोत्तम का जन्मोत्सव मनाया।