भिंड में किराना सामान की होम डिलीवरी: कोरोना कर्फ्यू में नहीं आएगी परेशानी, प्रशासन ने किराना स्टोर संचालकों के मोबाइल नंबर जारी किए

भिंड में किराना सामान की होम डिलीवरी: कोरोना कर्फ्यू में नहीं आएगी परेशानी, प्रशासन ने किराना स्टोर संचालकों के मोबाइल नंबर जारी किए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Home Delivery Of Groceries To Be Done During Corona Curfew In Bhind Urban Area, Administration Released Mobile Numbers Of Grocery Store Operators

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना कर्फ्यू के दौरान किराना स्टोर संचालक, किराना सामान की होम डिलीवरी कर सकेंगे। यह परमिशन जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने किराना सामान की होम डिलीवरी किए जाने की स्वीकृति दे दी है। एसडीएम उदय सिंह सिकरवार ने बताया, कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए व कोरोना कर्फ्यू में लोग अनावश्यक घरों के बाहर न निकलें।

प्रशासन द्वारा नगरीय क्षेत्र के किराना व्यापारियों संग बैठक की। किराना सामान की होम डिलीवरी करने निर्देश दिए। प्रशासन द्वारा किराना सामान के लिए नंबर जारी किए। इन पर बात करके कोई भी सामान मंगवा सकता है।

अमित किराना स्टोर लहार चुंगी मो. 7000119186, अनंत टेड्रर्स, रतनसेन जैन इटावा रोड मो. 9753144019, रामजीलाल दिनेश कुमार जैन, इटावा रोड मो. 9826689371, राजधानी किराना एवं प्रोविजन स्टोर अजय पोरवाल, इटावा रोड मो. 9826817598, विजय एंड कंपनी, इटावा रोड मो. 9893240080, पोरवाल किराना स्टोर दिपांश पोरवाल, इटावा रोड मो. 9826261715, न्यू सिंह किराना स्टोर राजकुमार, इटावा रोड मो. 9826510577, घर गृहस्थी किराना स्टोर, राजकुमार पुस्तक बाजार मो. 9826432716, देव किराना स्टोर जितेन्द्र जैन पुस्तक बाजार मो. 9755455451, अमित किराना स्टोर अमित जैन, पुस्तक बाजार मो. 8962359840, रिषभ किराना स्टोर राजेन्द्र कुमार पुस्तक बाजार मो. 9977084458, आलोक किराना स्टोर पुस्तक बाजार मो. 9826055234, नीरज किराना स्टोर पुस्तक बाजार मो. 9584555761, राखी किराना स्टोर पुस्तक बाजार मो.9826763138 व शांतिलाल संजय कुमार सब्जी मंडी मो. 9826436871 पर संपर्क करके घर पर बैठे ही सामान मंगाया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…



Source link