भिंड में कोरोना कर्फ्यू तोड़ने पर पुलिस का रौब: चालान काटती पुलिस पर युवकाें ने उठाया सवाल, घसीटते हुए थाने ले गए जवान, फिर पैर पकड़कर गिड़गिड़ाए युवक

भिंड में कोरोना कर्फ्यू तोड़ने पर पुलिस का रौब: चालान काटती पुलिस पर युवकाें ने उठाया सवाल, घसीटते हुए थाने ले गए जवान, फिर पैर पकड़कर गिड़गिड़ाए युवक


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Police Raised Questions On Challans, Young Men Dragged To Police Station, Then Clutched Their Feet

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस जवान से माफी मांगता युवक।

  • रात के समय बुआ के घर सामान देने जा रहे थे युवक।

कोराेना कर्फ्यू में भिंड पुलिस की दादागिरी उस समय साफ दिखी जब दो युवक अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। भिंड शहर के परेड चौराहे पर प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में इन युवकों ने पुलिस ने रोक लिया और कोरोना कर्फ्यू का चालान बनाने लगी। इसी समय पुलिस जवानों से इन युवकों सवाल किया कि यह कोरोना कर्फ्यू तोड़ने की रसीद नहीं है। यह सवाल करना इन युवकों को महंगा पड़ गया। दोनों युवकों को पुलिस घसीटती हुई पुलिस कोतवाली थाने ले गई। यहां उनसे अर्थदंड तो जमा कराया, साथ ही खैर खबर ली।

यह कुछ तस्वीरें है जो कोरोना कर्फ्यू को तोड़ने वालों पर पुलिस की कार्रवाई को दिखाती है। मंगलवार की रात कुछ परेड चौराहे पर एसडीएम उदय सिंह सिकरवार, सीएसपी आनंद राय सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महवीर गंज निवासी राेहित व उसका दोस्त बाइक से जा रहे थे। परेड चौराहे पर दोनों युवकों को रोक लिया। पुलिस जवानों ने पूछा कहां जा रहे हो और यह हाथ में क्या ले रखा है? इस पर इन युवकों ने कहा कि मैं अपने घर से बुआ जी के घर घर जा रहे है। कुछ सामान देने जा रहे है।

एसडीएम व सीएसपी से बहस करता हुआ युवक।

एसडीएम व सीएसपी से बहस करता हुआ युवक।

युवक बोले- यह रसीद फर्जी है। यह सुनकर अफसर बोले-इन्हें थाने ले जाओ, ज्यादा नेतागिरी कर रहे

इस समय पुलिस जवानों ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू तोड़ा है सौ रुपए की रसीद कटवाओ। इस पर युवकों ने कहा कि कैसी रसीद? तभी रसीद को पुलिस के जवाने काटकर थमाया। एक युवक बोला कि यह कोरोना कर्फ्यू या लॉकडाउन तोड़ने के बारे कहां लिखा। यह तो रेडक्रॉस सोसायटी की रसीद है। यह फर्जी रसीद क्यों काट रहे। यह सुनकर प्रशासनिक अफसर और पुलिस जवान तिलमिला उठा। तभी प्रशासनिक अफसरों ने कहा कि इन दोनों युवकों को थाने ले जाओ। यह ज्यादा नेतागिरी दिखा रहे। इन की खैर खबर लो।

दोनों युवकों को घसीटकर थाने ले जाती हुई पुलिस।

दोनों युवकों को घसीटकर थाने ले जाती हुई पुलिस।

पैरो में गिरकर युवक बोले- रसीद काट दो, थाने मत ले जाओ

इसी समय पुलिस जवान ने इन दोनों युवकों को जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाने लगे। यह दोनों युवक थाने जाने के लिए तैयार नहीं थे। वे दोनों ही पुलिस जवानों के पैरों में गिर गए और कहने लगे कि साहब गलती हो गई। आप रसीद काट दो। इस पर भी पुलिस व प्रशासनिक अफसर नहीं पिघले। दोनों को उठाकर गाड़ी बैठाया और सीधे कोतवाली थाने ले गए।

कोविड गाइड लाइन तोड़ने पर हुई कार्रवाई

सीएसपी आनंद राय का कहना है कि कोविड गाइडलाइन तोड़ने पर उन्हें पकड़ा था। कुछ देर के लिए बैठाकर पूछताछ की। इन युवकों का अपराधिक रिकॉर्ड भी चैक कराया गया। कोविड गाइडलाइन तोड़ने पर कार्रवाई की गई।

कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि दोनों युवकों ने पुलिस से बहस की थी। दोनों को थाने लाकर चालानी कार्रवाई की गई।

खबरें और भी हैं…



Source link