- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Patients Admitted To The Medical College Are Being Encouraged By Giving Motivational Speech, Reaching The Deputy Collector Ward And Taking Feedback From The Patients
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एचडीयू वार्ड से ठीक होकर लौटते
- कोरोना की जंग जीत चुके मरीज अपने अनुभव सुनाकर संक्रमित मरीजों को करते हैं प्रोत्साहित
- कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलने और फीडबैक लेने प्रतिदिन पहुंचती है डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन
रतलाम में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।वही कोरोना संक्रमित मरीजों को बीमारी से लड़ने के लिए प्रोत्साहन देने का काम प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन कर रहा है। यहां भर्ती मरीजों के ठीक होने पर उन्हीं के द्वारा अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को मोटिवेट किया जा रहा है। यहां ठीक हो चुके मरीज कोरोना से अपनी जंग जीतने का अनुभव अन्य मरीजों को बताते हैं और उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यही नहीं मेडिकल कॉलेज की समन्वय अधिकारी शिराली जैन और मेडिकल स्टाफ के लोग एचडीयू और आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल जान रहे है और उन्हें स्वस्थ होने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन प्रतिदिन कोविड वार्ड में पहुंचकर मेडिकल कॉलेज में दिए जा रहे हैं उपचार और सुविधाओं का फीडबैक मरीजों से ले रही है।
दरअसल मेडिकल कॉलेज में मरीजों की बढ़ती संख्या के दबाव के बीच अव्यवस्थाओं की शिकायतें और मरीजों की मौत पर परिजनों के हंगामे की घटनाएं होने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन में भी फेरबदल किया गया था। इसके बाद अब मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में सुधार भी दिखाई देने लगा है। मेडिकल कॉलेज की समन्वय अधिकारी बनाई गई डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन और मेडिकल स्टाफ ने मिलकर कोरोना संक्रमित मरीजों को प्रोत्साहित करने के लिए एक मोटिवेशनल प्रोग्राम शुरू किया है। जिसमें मेडिकल कॉलेज से ही स्वस्थ होकर जा रहे मरीज सेंट्रल माइक सिस्टम के माध्यम से कोरोना से जंग जीतने का अपना अनुभव अन्य मरीजों के साथ साझा करते हैं और उन्हें जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मरीजों को मेडिकल कॉलेज में दिए जा रहे उपचार और सुविधाओं का फीडबैक लेने प्रतिदिन समन्वय अधिकारी शिराली जैन एचडीयू और आईसीयू वार्ड में जा रही है। डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन ने बताया कि मोटिवेशनल सेशन का असर भी मरीजों पर दिखाई दे रहा है। सकारात्मक बातें सुनकर मरीजों को स्वस्थ होने में मदद भी मिल रही है।
बहरहाल कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों को प्रोत्साहित करने के लिए चलाए गए इस प्रोग्राम का सकारात्मक असर भी देखने को मिल रहा है जहां स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं मरीज भावुक होकर यहां दी जा रही सुविधा और सेवा का आभार मान रहे हैं।