कोरोना काल में हो रहीं मौतों की सच्चाई आगर मालवा के लोगों ने स्वीकार कर ली है. यही वजह है कि शहर के मुक्तिधाम में एडवांस चिताएं सजा कर रखी जा रही हैं. यहां हजारों क्विंटल लकड़ी-कंडो की व्यवस्थाएं पहले से ही की जा रही हैं, ताकि जैसे ही मुक्तिधाम पर कोरोना या कोरोना सस्पेक्टेड की मृत्यु होने पर शव लाया जाए, तो उसका बिना देर किए अंतिम संस्कार किया जा सके.