रामनवमी पर कीजिए श्री राम के अनोखे रूप के दर्शन: रतलाम के महलवाड़ा क्षेत्र में स्थित है मूछों वाले श्री राम का मंदिर, भगवान के क्षत्रिय रूप का दर्शन करने पहुंचते हैं बड़ी संख्या में श्रद्धालु

रामनवमी पर कीजिए श्री राम के अनोखे रूप के दर्शन: रतलाम के महलवाड़ा क्षेत्र में स्थित है मूछों वाले श्री राम का मंदिर, भगवान के क्षत्रिय रूप का दर्शन करने पहुंचते हैं बड़ी संख्या में श्रद्धालु



  • Hindi News
  • National
  • The Temple Of Shri Ram With A Mustache Is Situated In The Mahalwada Area Of Ratlam, Large Number Of Devotees Arrive To See The Kshatriya Form Of God.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • रतलाम के संस्थापक महाराज रतन सिंह राठौर ने बनवाया था मूछों वाले श्रीराम का मंदिर
  • यहां क्षत्रिय रूप में भाई लक्ष्मण और माता सीता के साथ विराजित है भगवान श्री राम

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के हजारों मंदिर देश और विदेश में मौजूद हैं जहां भगवान राम एक से एक सुंदर रूप में विराजित है। कहीं भगवान राम लला तो कहीं राजा राम के रूप में विराजित है ।लेकिन मालवा के रतलाम में भगवान राम का अलग ही रूप देखने को मिलता है। जहां प्रभु श्री राम क्षत्रिय रुप में विराजमान है । भगवान राम का मुंछो वाला रूप देखकर कई बार श्रद्धालु आश्चर्यचकित भी हो जाते हैं। भगवान राम का यह अनोखा मंदिर रतलाम के महलवाड़ा के पास भंडारी गली में स्थित है । इसकी प्रसिद्धि मूंछों वाले श्री राम मंदिर के रूप में फैली हुई है। रामनवमी के मौके पर जारी लॉकडाउन की वजह से आप भी घर बैठे भगवान श्री राम के इस अनोखे रूप का दर्शन लाभ ले सकते हैं। आमतौर पर भगवान राम के मंदिरों में भगवान की मूर्ति बिना मूछों के ही देखी जाती है । लेकिन रतलाम के महलवाडा के पास भंडारी गली में स्थित मूंछो वाले प्रभु राम का मंदिर मूछों वाले श्री राम मंदिर के रूप के लिए प्रसिद्ध है । इस मंदिर में भगवान राम अपने भाई लक्ष्मण और माता सीता के साथ विराजित है । भगवान राम के मूछों वाले स्वरूप का दर्शन करने श्रद्धालु यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं । सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन प्रभुराम की यह प्रतिमा दिखने में नयनाभिराम और आकर्षित करने वाली है|

दरअसल भगवान राम के इस रूप के पीछे की कहानी यह है कि रतलाम शहर के संस्थापक महाराज रतन सिंह ने करीब 250 साल पहले इस मंदिर का निर्माण करवाया था। रतलाम के क्षत्रिय महाराज ने भगवान राम को भी इस मंदिर में क्षत्रिय रूप में विराजित करने का निर्णय लिया । जिसके बाद प्रभु श्री राम की मूछों वाली मूर्ति मंगवाई गई थी । तब से ही इस मंदिर की प्रसिद्धि मूंछों वाले श्री राम मंदिर के रूप में होने लगी । इस मंदिर के पुजारी के अनुसार मूछों वाले भगवान राम का यह अनोखा मंदिर संभवतः देश में एकमात्र मंदिर है । जहां भगवान क्षत्रिय रूप में विराजमान है ।

बहरहाल रामनवमी के अवसर पर प्रभुराम के इस नयनाभिराम आकर्षक रूप को आप फोटो और वीडियो के माध्यम से घर बैठे ही देख सकते हैं ।

खबरें और भी हैं…



Source link