सरकार ने स्वीकारा: गांवों में फैल रहा कोरोना; शहरों के बाहर बने 19 हजार क्वारेंटीन सेंटर, मंत्री सारंग बोले- ग्रामीणों की सहमति से लगाएंगे कोरोना कर्फ्यू

सरकार ने स्वीकारा: गांवों में फैल रहा कोरोना; शहरों के बाहर बने 19 हजार क्वारेंटीन सेंटर, मंत्री सारंग बोले- ग्रामीणों की सहमति से लगाएंगे कोरोना कर्फ्यू


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Corona Spreading In Villages; More Than 19 Thousand Quarantine Centers Built Outside Cities, Medical Education Minister Sarang Said Corona Curfew Will Be Imposed With The Consent Of Villagers,

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • छिदंवाड़ा व बुरहानपुर के ग्रामीण इलाकों में सफल हो चुका है प्रयोग

सरकार ने पहली बार स्वीकार किया है कि कोरोना गांवों में फैल रहा है। सरकार अब शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में कोरोना की चैन तोड़ने पर फोकस कर रही है। जिलों का पॉजिटिविटी रेट बढ़ने का यह भी एक वजह है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना की पहली लहर शहरों तक सीमित थी, लेकिन दूसरी लहर गांवों तक पहुंच गई है। इसकी चैन तोड़ने के लिए ग्रामीण की सहमति से कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा। सारंग ने बताया कि इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में कोरोना की चैन तोड़ने को लेकर मंत्रियों के साथ चर्चा की। बैठक में बताया गया कि शहरों के बाहर अब तक 19,519 क्वारेंटीन सेंटर बनाए जा चुके हैं। जिनमें 2 लाख 30 हजार से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं। यहां बाहर से आने वाले यात्रियों के अलावा गांवों में सर्दी,खांसी बुखार वाले मरीजों को आइसोलेट भी किया जा रहा है।

3 स्तरों पर मॉनिटरिंग
ग्रामीण इलाकों में कोरोना को काबू करने लिए पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग ने 3 स्तरों पर मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया है। इसके लिए पंचायत विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। यदि गांव में संदिग्ध मरीज मिलता है तो तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत सचिव, रोजगार सहायक व शिक्षकों को भी स्व सहायता समूहों के साथ जोड़कर टीम बनाई गई है। मॉनिटरिंग के लिए पंचायत पोर्टल भी शुरु किया गया है।

छिंदवाड़ा-बुरहानपुर में प्रयोग सफल रहा
सारंग के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए छिंदवाड़ा और बुरहानपुर में किया गया प्रयोग सफल रहा। जिन गांवों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा थी, वहां ग्रामीणों की सहमति से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। इसी तरह बुरहानपुर में कुछ गांवों में रहवासियों ने बाहरी लोगों का प्रवेश बंद कर िदया था। जिस कारण दोनों जिलों में पॉजिटिविटी रेट घटने लगा। 20 अप्रैल को छिंदवाड़ा का पॉजिटिविटी रेट 8.1% रहा। यहां 7 दिन का औसत भी लगभग इतना ही है। इसी तरह बुरहानपुर का पॉजटिविटी रेट 5.8% है। जबकि 7 दिन का औसत इससे भी कम है।

25% से ज्यादा पॉजटिविटी रेट वाले 7 जिले
बड़वानी में संक्रमण फैलने की रफ्तार भोपाल से ज्यादा

जिला 20 अप्रैल 7 दिन का औसत
बड़वानी 33.9% 30.8%
सतना 32.9% 27.9%
ग्वालियर 32.1% 30.5%
विदिशा 29.0% 29.9%
खरगौन 28.5% 24.7%
भोपाल 27.5% 30.3%
जबलपुर 27.8% 30.5%

खबरें और भी हैं…



Source link