- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Hamidia Hospital, Strike For The Second Time In Four Days; Doctor Slaps Cleaning Worker, Employees Stop Work
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
परिजन पहुंचे तो बन गए हंगामे जैसे हालात।
- डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने मरीजों को बांटे नाश्ते और भोजन के पैकेट
हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने वाले वार्ड ब्वॉय, सफाईकर्मी और सिक्यूरिटी गार्ड मंगलवार को दोबारा हड़ताल पर चले गए। इन लोगों ने 4 घंटे तक काम बंद रखा। आरोप है कि कोविड वार्ड में तैनात एक डॉक्टर ने सफाईकर्मी महिला के साथ मारपीट की, उस पर चोरी करने का आरोप लगाया। चार दिन में यह दूसरा मौका है, जब वार्ड ब्वॉय, सफाईकर्मी ने हड़ताल की है। इसके पहले इन्होंने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल की थी।
हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि नई बिल्डिंग के डी ब्लॉक का मैनेजमेंट देखने वाले डॉ. शैलेंद्र पटने ने ड्यूटी कर रही महिला के साथ बदसलूकी की और चोरी का इल्जाम लगाया। जब सफाईकर्मी ने विरोध किया गया तो डॉ. पटने ने मारपीट की। इससे खफा डी ब्लॉक के 300 कर्मचारी काम छोड़कर अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। अधीक्षक नहीं मिले तो वे धरने पर बैठ गए। दोपहर में जिस वक्त कर्मचारी काम बंद करके अधीक्षक कार्यालय के सामने जमा हुए, वह वक्त मरीजों को नाश्ता देने का था। दोपहर का खाना भी इसी वक्त यहां पहुंचा था। ऐसे में डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने मोर्चा संभाला। मरीजों को नाश्ते और खाने के पैकेट बांटे।
परिजनों का दर्द.. नहीं हो रही सुनवाई
मम्मी-पापा को कोई पानी पिलाने वाला नहीं
मेरी मम्मी और पापा दोनों ही यहां पर भर्ती हैं। कल बताया जा रहा था कि दोनों ठीक हैं, लेकिन आज बताया गया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं हैं। अभी उनको कोई पानी तक पिलाने वाला नहीं है।
सोनी कुशवाह, अवधपुरी
कल तक मरीज ठीक था, आज मौत बता दी
कल तक बताया जा रहा था कि हमारा मरीज ठीक है, रात में वेंटिलेटर पर लेने की बात कही थी। आज बताया कि मौत हो गई। हम सुबह से शव मिलने के इंतजार में हैं, लेकिन कोई कुछ भी सीधे तौर पर नहीं बता रहा।
रामप्रसाद सिंह, गाडरवाड़ा
कंपनी और कर्मचारियों के खिलाफ कर रहे हैं कार्रवाई
वर्तमान समय में कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना अमानवीय है। कंपनी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए यूडीएस और हमीदिया प्रबंधन ने अतिरिक्त वार्ड ब्वॉय समेत अन्य स्टाफ तैनात किया है।
डॉ. लोकेंद्र दवे, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल