- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- The 25 year old Accused Took The Minor By Seducing The Jungle, The Family Reached The Police With A Complaint And Found It In 12 Hours.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- अतरैला थाना क्षेत्र के चौखंडी जंगल का मामला
रीवा के तराई अंचल स्थित गांव से अपहृत लड़की को संदिग्ध परिस्थतियों में पुलिस ने बरामद कर लिया है। लड़की को अतरैला पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खोज निकाला। पुलिस का दावा है कि लड़की को अपहृत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, मेडिकल के बाद धारा 366, 376, (3) 376(2) N व 5/6 पाॅस्को एक्ट की धारा बढ़ाई गई।
पुलिस ने बताया, 19 अप्रैल की शाम पीड़ित के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था, 14 साल लड़की 18 अप्रैल रात घर से लापता हो गई थी। उसे गांव का ही आरोपी बहला फुसलाकर ले लया था। पुलिस ने धारा 363 के तहत केस दर्ज कर एसपी राकेश कुमार सिंह को सूचना दी। इसके बाद एसडीओपी डभौरा डीपी सिंह को एक्शन लेने के लिए कहा गया। डभौरा एसडीओपी के मार्गदर्शन में अतरैला पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को ट्रैस करते हुए 20 अप्रैल की अलसुबह लड़की को चौखंडी जंगल से बरामद कर लिया।
माता-पिता को सौंप दी लड़की
पुलिस ने लड़की को माता-पिता की कस्टडी में सौंपते हुए बयान लिए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक जंगल ले गया था। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया। आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।