803 नए संक्रमित मिले: जबलपुर में कोरोना के 6497 एक्टिव केस हुए, 3699 घर में ही करा रहे इलाज

803 नए संक्रमित मिले: जबलपुर में कोरोना के 6497 एक्टिव केस हुए, 3699 घर में ही करा रहे इलाज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

संक्रमितों की मौत के बाद मुक्तिधाम ले जाते हुए ।

जिले में बुधवार को 803 नए संक्रमित मिले। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार 874 पहुंच गई। जिले में अब कुल एक्टिव केस 6497 हो गया है। इसमें 3699 लोग होम आइसोलेट हैं। पिछले 24 घंटे में सरकारी आंकड़ों में सात लोगों की मौत हुई। हालांकि मुक्तिधामों और कब्रिस्तानों में कुल 64 संक्रमित सहित 74 शव जलाए गए।

जानकारी के अनुसार प्रशासन ने बुधवार को जारी कोरोना बुलेटिन में बताया कि कुल 2959 सैम्पल की रिपोर्ट शाम छह बजे प्राप्त हुई थी। इसमें 803 नए संक्रमित मिले। वहीं 462 लोग स्वस्थ हुए। अब तक कोरोना से 23 हजार 844 लोग ठीक हो चुके हैं। 7 मौतों के बाद कुल आंकड़ा 354 पर पहुंच गया। जिले में कोराना के 1469 सस्पेक्टेड हैं। जबकि एक्टिव 6497 संक्रमितों में 3699 लोग घर में ही इलाज करा रहे हैं। रिकवरी रेट गिरने का सिलसिला जारी है। बुधवार को रिकवरी रेट घटकर 79.81 प्रतिशत हो गया।
सबसे अधिक 58 लोगों का चौहानी मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार
शहर के विभिन्न अस्पतालों और घरों में जान गंवाने वाले संक्रमितों में 51 का अंतिम संस्कार चौहानी मुक्तिधाम में हुआ। इसके अलावा सात सस्पेक्टेड के शव जलाए गए। इसमें 35 का अंतिम संस्कार मोक्ष संस्था की ओर से कराया गया। तिलवारा मुक्तिधाम में ले जाए गए 11 शवों में 8 संक्रमित व तीन सस्पेक्टेड थे। वहीं बिलहरी स्थित कब्रिस्तान में सात लाशों में दो संदिग्ध थे। वहीं पांच संक्रमित थे।
घर में हुई मौत, रानीताल में अंतिम संस्कार करने से किया इंकार
कोरोना को लेकर शहर में इस कदर लोग डरे हुए हैं कि अंतिम संस्कार करना मुश्किल होता जा रहा है। चौबे परिवार में एक बुजुर्ग की मौत बुधवार सुबह हो गई। परिजनों ने कोरोना के खौफ के चलते मोक्ष संस्था से संपर्क साधा। परिवार को खुद से अंतिम संस्कार के लिए पीपीई किट दिया गया।

वे शव लेकर पहले रानीताल मुक्तिधाम पहुंचे। वहां कोरोना निगेटिव रिपोर्ट या डॉक्टर की लिखी पर्ची मांगी गई। इसके बाद वे शहर के दूसरे मुक्तिधाम पहुंचे लेकिन कहीं अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। शाम को चौहानी मुक्तिधाम में शव का अंतिम संस्कार हो पाया।
दो मौतों के बाद समाज ने लगाई बंदिशें
धनवंतरी नगर के कुंगवा में दो दिन के अंदर तीसरी मौत से कोहराम मचा हुआ है। बुधवार को तीसरी मौत युवती की हुई ताे निकट के संबंधी और समाज के लोगों ने बंदिशें लगा दी। आखिर में परिवार के लोगों ने मोक्ष संस्था से संपर्क कर अंतिम संस्कार करने के लिए मदद मांगा।

खबरें और भी हैं…



Source link