IPL 2021: केएल राहुल के टी20 में बतौर भारतीय सबसे तेज 5 हजार रन पूरे, कोहली और राेहित पीछे छूटे

IPL 2021: केएल राहुल के टी20 में बतौर भारतीय सबसे तेज 5 हजार रन पूरे, कोहली और राेहित पीछे छूटे


IPL 2021: केएल राहुल टी20 में 4 शतक भी लगा चुके हैं. (PIC: PTI)

केएल राहुल (KL Rahul) के टी20 में 5 हजार रन पूरे हो गए हैं. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एक मैच (PBKS vs SRH) में उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया. राहुल ने विराट कोहली (Virat kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharam) को काफी पीछे छोड़ दिया है.

नई दिल्ली. केएल राहुल (KL Rahul) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मैच (PBKS vs SRH) में पंजाब किंग्स (Punjab KIngs) के कप्तान राहुल ने यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने महज 143 पारी में यह कारनामा किया. यह बतौर भारतीय सबसे तेज 5 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है. राहुल ने इसके साथ विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ दिया है.

केएल राहुल हालांकि मैच में सिर्फ 4 रन बना सके. इसके बाद भी वे इस रिकॉर्ड तक पहुंच गए. राहुल ने 143 पारियों में 5003 रन बनाए हैं. औसत 42 का और स्ट्राइक रेट 138 का है. वे 4 शतक और 41 अर्धशतक लगा चुके हैं. वे इंटरनेशनल और टी20 लीग दोनों में शतक लगा चुके हैं. दूसरी ओर विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल टी20 में शतक नहीं लगा सके हैं. इससे राहुल की उपयोगिता को समझा जा सकता है. हालांकि मौजूदा सीजन में उनकी टीम आईपीएल में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है. टीम ने 3 मैच में सिर्फ एक में जीत हासिल की है. चौथा मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ चल रहा है.

 क्रिस गेल ने सबसे कम पारियों में ऐसा किया

ओवरऑल टी20 में सबसे तेज 5 हजार रन के रिकॉर्ड की बात करें तो वेस्टइंडीज के क्रिस गेल टॉप पर हैं. उन्होंने 132 पारियों में ऐसा किया था. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श को पीछे छोड़ा. उन्होंने 144 पारियों में ऐसा किया था. राहुल ओवरऑल दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 167 जबकि रोहित शर्मा ने 188 पारियों में ऐसा किया है. यानी राहुल ने कोहली से 24 और रोहित से 45 कम पारियों में 5 हजार रन का आंकड़ा छूआ.टी20 इंटरनेशनल में भी रिकॉर्ड बेहतरीन

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में केएल राहुल हालांकि कुछ खास नहीं कर सके थे. पहले 4 मैच के बाद उन्हें अंतिम मैच से बाहर भी कर दिया गया था. टी20 इंटरनेशनल की 45 पारियों में राहुल ने 40 की औसत से 1557 रन बनाए हैं. 2 शतक और 12 अर्धशतक जड़ा है. टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले राहुल भारत के चुनिंदा खिलाड़ियाें में से एक हैं.









Source link