रिजवान ने अंतिम 9 पारियों में 6 बार 50 से अधिक रन बनाए. (AFP)
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के 5वें अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने पहला टी20 (ZIM vs PAK) मैच 11 रन से जीता. पाक की यह टी20 में जिम्बाब्वे पर लगातार 15वीं जीत है.
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पाक की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में कप्तान बाबर आजम (8) आउट हो गए. एक ओर से लगातार विकेट गिरते रहे. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 82 रन बनाकर टीम का स्कोर 140 रन के पार पहुंचाया. उन्हाेंने 61 गेंद का सामना किया. 10 चौके और एक छक्का लगाया. 6 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सके. जिम्बाब्वे की ओर से ल्यूक जोंगवे और वेस्ली ने दो-दो विकेट लिए.
अंतिम 9 पारियों में एक शतक और 5 अर्धशतक
मोहम्मद रिजवान का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन शानदार है. उन्होंने अंतिम 9 मैच में 6 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. इंटरनेशनल टी20 करियर की 26 पारियों में रिजवान ने 41 की औसत से 739 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127 का रहा है. लेकिन अंतिम 9 मैचों में उन्होंने 140 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.यह भी पढ़ें: IPL 2021: 4 करोड़ का बल्लेबाज 4 पारियों में तीसरी बार 0 पर आउट, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
उस्मान कादिर ने एक ओवर में 2 झटके देकर वापसी कराई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 21 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. तिनाषी (29) और क्रेग इरविन (34) ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़कर टीम काे संभाला. टीम का स्कोर एक समय 4 विकेट पर 91 रन था. 13वें ओवर में लेग स्पिनर उस्मान कादिर ने सीन विलियम्स और चाकाबावा को आउट कर पाक की वापसी कराई. जोंगवे ने अंत में 23 गेंद पर नाबाद 30 रन की पारी खेलकर वापसी की कोशिश की. लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. उस्मान कादिर ने तीन और मोहम्मद हसनैन ने दो विकेट लिए.