उज्जैन: अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी के विराेध में धरने पर बैठे कांग्रेस MLA

उज्जैन: अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी के विराेध में धरने पर बैठे कांग्रेस MLA


अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे कांग्रेस एमएलए.

Ujjain News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में बढ़ते संक्रमण और अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) और बेड की कमी के चलते विधायक (MLA) धरने पर बैठ गए हैं.

उज्जैन. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में बढ़ते संक्रमण और अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) और बेड की कमी के चलते विधायक (MLA) धरने पर बैठ गए हैं. शहर में धारा 144 में प्रतिबंधित होने के बावजूद सांकेतिक उपवास पर अपने साथियो के साथ टावर चौराहे पर कांग्रेस विधायक महेश परमार धरने पर बैठे हैं.  उज्जैन में पिछले 15 दिनों से कोरोना को लेकर चरमराई व्यवस्थाओं को लेकर धरना देने की बात वो कर रहे हैं. टावर चौराहे पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के नीचे उपवास पर बैठे विधायक ने मध्य प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते लोगों की जान जा रही है और सीएम चुनाव में प्रचार कर रहे थे.

विधायक ने कहा कि उज्जैन के अस्पतालों की हालत देखो कंही भी बेड ऑक्सीजन और अन्य इलाज के लिए मरीज के परिजन भटक रहे हैं और सरकार तमाशा देख रही है. विधायक ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही कोई बड़े कदम नहीं उठाये तो आंदोलन, धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल के जरिये लम्बी लड़ाई लड़ी जायेगी.

प्रदर्शन पर रोक फिर भी धरने पर बैठे विधायक
उज्जैन जिले में धरा 144 लगी हुई है, जंहा बिना अनुमति के प्रदर्शन पर रोक लगी है, लेकिन इसके बावजूद भी विधायक महेश परमार अपने साथियो के साथ  शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे बिना  सांकेतिक उपवास शुरू कर दिया.  महेश परमार ने कहा कि जब तक कोई अधिकारी आकर इस बात का आश्वासन नहीं देता की एक दो दिन में व्यवस्था सुधार ली जाएगी तब तक उपवास जारी रहेगा. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए परमार ने कहा कि पूरे शहर में मौत का मंजर चल रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और बेड नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. रेमेडेसिविर इंजेक्शन की मारामारी है.









Source link