कोरोना निगेटिव को भी नहीं मिल रहा उपचार: सिवनी के जिला अस्पताल परिसर में खंभे के सहारे बंधा ऑक्सीजन का सिलेंडर और जमीन पर किया जा रहा इलाज

कोरोना निगेटिव को भी नहीं मिल रहा उपचार: सिवनी के जिला अस्पताल परिसर में खंभे के सहारे बंधा ऑक्सीजन का सिलेंडर और जमीन पर किया जा रहा इलाज



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Oxygen Cylinders And Patients Lying On The Ground With The Help Of Pillars In The District Hospital Premises Of Seoni

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिवनी7 घंटे पहले

जमीन पर मरीज और खंभे से बंधा ऑक्सीजन सिलेंडर।

सिवनी जिला अस्पताल के बुरे हाल है। एक मरीज को परिसर में जमीन पर ही लेटा दिया गया। उसे ऑक्सीजन देने के लिए सिलेंडर को एक खंभे से बांध दिया गया। इस मरीज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद भी उसे उपचार नहीं मिल पाया। हालांकि जमीन पर लेटाकर और खंभे से सिलेंडर बांधकर ऑक्सीजन देने का वीडियो वायरल होते ही मरीज को अस्पताल के अंदर ले जाया गया।

वायरल हुए इस वीडियो ने सिवनी जिला अस्पताल में मरीजों के लिए बेड की कमी को पूरी तरह से उजागर कर दिया है। मरीज ने बताया कि वे एक दिन पहले से यहां आए हैं। बेड की कमी के चलते 18 घंटे बीत जाने के बाद भी उनका नंबर नहीं लग पाया है। मरीज और उनके परिजन के अनुसार कोविड टेस्ट हुआ और रिपोर्ट निगेटिव भी आई। सांस लेने में हो रही परेशानी के चलते उपचार के नाम पर खंभे से बांधे गए सिलेंडर से उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है। ओपीडी के बाहर जमीन पर ही उन्हें उपचार कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मरीज ने अपना नाम-पता नहीं बताया।

बता दें कि एक तरफ जहां रोज शासन-प्रशासन द्वारा स्वस्थ्य होकर घर जा रहे मरीजों का आंकड़ा जारी किया जा रहा, वहीं कोरोना या अन्य बीमारियों के चलते हो रही मौतों का कोई भी हिसाब नहीं दिया जा रहा। दूसरी तरफ सांसद ढालसिंह बिसेन हैं कि मरने वालों के लिए अंतिम संस्कार की लकड़ियों की व्यवस्थाओं की ज्यादा चिंता है। वे सिवनी सहित बालाघाट के सीसीएफ को लकड़ियां भरपूर मात्रा में श्मशान घाटों पर उपलब्ध कराने के निर्देश दे रहे है।

रिपोर्ट: मयंक तिवारी

खबरें और भी हैं…



Source link