- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Next Day After The Mother’s Death, A Girl Jumped From A Four story House; Family Pulled Out Holding Hands But Attempt Failed, Death Due To Fall
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मंडीदीप2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायसेन जिले के मंडीदीप में मां की कोरोना संक्रमण से मौत के एक दिन बाद बेटी ने सदमे में आत्महत्या कर ली। वह 4 मंजिल स्थित फ्लैट से कूदी। इलाज के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ा। लोग बचाने की कोशिश करते रह गए जबकि नीचे खड़े लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया। मां की मौत से दुःखी होकर उसने यह कदम उठाया। घटना 21 अप्रैल की रात 11 बजे के आसपास हुई।
रायसेन के मंडीदीप थाना क्षेत्र के हिमांशु हाइट्स का मामला है। परिवार मूलत: कोलकाता का है। लड़की की मां की एक दिन पहले कोरोना से मौत हुई थी। उसके बाद से वह डिप्रेशन में थी। जैसे ही युवती ने चार मंजिल ऊपर से छलांग लगाई तो परिजन ने तत्काल हाथ पकड़ लिए। चीख पुकार मची तो नीचे भी लोग जमा हो गए। परिजन लड़की को बचाने के लिए उसे खींचने की कोशिश करते रहे तो नीचे लोग वीडियो बनाते रहे। बावजूद, किसी ने भी रिंग या झोले के जरिए नीचे बचाने के लिए प्लान नहीं किया। इसी बीच लड़की ऊपर से नीचे गिरी और तड़पने लगी। तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।