टेस्ट क्रिकेट से जो आत्मविश्वास मिला है उसे IPL में जारी रखूंगा: वाशिंगटन सुंदर

टेस्ट क्रिकेट से जो आत्मविश्वास मिला है उसे IPL में जारी रखूंगा: वाशिंगटन सुंदर


IPL 2021: वाशिंगटन सुंदर आरसीबी के लिए खेलते हैं (Washington Sunder/Instagram)

IPL 2021: वाशिंगटन सुंदर ने इस साल की शुरुआत में ब्रिसबेन में टेस्ट पदार्पण करते हुए पहली पारी में 62 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी चटकाए थे. उन्होंने मैच के आखिरी दिन 22 रन अहम पारी खेली जिससे भारतीय टीम यादगार जीत दर्ज करने में सफल रही.

मुंबई. भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से उन्हें जो आत्मविश्वास और मनोबल मिला, वह उसे मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में जारी रखना चाहेंगे. वाशिंगटन ने इस साल की शुरुआत में ब्रिसबेन में टेस्ट पदार्पण करते हुए पहली पारी में 62 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी चटकाए थे. उन्होंने मैच के आखिरी दिन 22 रन अहम पारी खेली जिससे भारतीय टीम यादगार जीत दर्ज करने में सफल रही.

वाशिंगटन ने यहां एक ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा, ”मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन से निश्चित रूप से किसी भी क्रिकेटर का आत्मविश्वास बढ़ता है.” उन्होंने कहा, ”भारतीय टीम पिछले कुछ वर्षों से शानदार प्रदर्शन कर रही है और किसी भी युवा खासकर मेरे लिए शीर्ष स्तर पर टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलना सपने के सच होने जैसा है.”

IPL 2021: ऋषभ पंत हुए दिल्ली कैपिटल्स के 24 वर्षीय ऑलराउंडर के मुरीद, कही दिल छूने वाली बात

यह 21 साल का खिलाड़ी पिछले महीने इंग्लैंड पर 3-1 की जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम का भी सदस्य था. वाशिंगटन ने कहा, ”हमने दो शीर्ष टीमों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेला. उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने और जीत दर्ज करने से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला.”उन्होंने कहा, ”हां मैं इस आत्मविश्वास और लय को आईपीएल के आने वाले मैचों में जारी रखना चाहूंगा.” लगातार दूसरी बार बायो-बबल में खेले जा रहे आईपीएल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि हम इसके अभ्यस्त हो गए है. हम चाहते है कि समर्थन के लिए दर्शक मौजूद रहे. मुझे पता है कि दर्शकों से काफी ऊर्जा मिलती है.”

IPL 2021, CSK vs RR: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से प्रभावित हुए सुनील गावस्कर, तारीफ में कही बड़ी बात

उन्होंने कहा, ”मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हम खेलने का मौका मिलने से खुश है.” बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आपीएल 2021 में शानदार आगाज हुआ है. आरसीबी ने अपने तीनों मैचों में जीत हासिल की है. इन तीन जीत में मिले 6 अंकों साथ टीम प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है.









Source link