पूर्व MLA के बेटे ने की खुदकुशी: रतलाम ग्रामीण से पूर्व BJP विधायक मथुरालाल डामोर के बेटे का शव खेत में पेड़ से लटका मिला, आत्महत्या की वजह का फिलहाल पता नहीं

पूर्व MLA के बेटे ने की खुदकुशी: रतलाम ग्रामीण से पूर्व BJP विधायक मथुरालाल डामोर के बेटे का शव खेत में पेड़ से लटका मिला, आत्महत्या की वजह का फिलहाल पता नहीं


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जगदीश डामोर

रतलाम ग्रामीण के पूर्व भाजपा विधायक मथुरालाल डामोर के पुत्र जगदीश डामोर ने अपने ही खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना कुंडाल गांव की है। घटना की सूचना मिलने पर बिलपांक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। आत्महत्या की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को कई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस के अनुसार जगदीश डामोर का शव उसके खेत पर नीम के पेड़ पर लटका हुआ था। आसपास के खेत वालों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद बिलपांक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस परिवार के सदस्यों और खेत के पड़ोसियों से मामले की जानकारी लेने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस को मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

बता दें कि मथुरालाल डामोर 2013 से 2018 तक रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। मथुरालाल डामोर अपने परिवार के साथ पैतृक गांव कुंडाल में ही निवास करते हैं। जहां उनके पुत्र जगदीश डामोर ने अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे जगदीश डामोर अपने पिता के राजनीतिक कार्यक्षेत्र में भी सक्रिय थे। इनकी अचानक मौत होने से रतलाम ग्रामीण के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी शोक की लहर है। बिलपांक थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

खबरें और भी हैं…



Source link