- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 2nd Double Header CSK Vs KKR Match Photos Update; MS Dhoni Pat Cummins Andre Russell Deepak Chahar Photos; Chennai Super Kings Vs Kolkata Knight Riders Latest Photos Gallery
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आंद्रे रसेल ने IPL में अपनी 9वीं औ
IPL के 14वें सीजन में गुरुवार को दूसरा डबल हेडर यानि एक दिन में दो मैच खेले गए। पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 विकेट से शिकस्त देकर सीजन में पहली जीत दर्ज की। इसके बाद दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 18 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। SRH vs Punjab मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
स्पिनर हरभजन सिंह को कोलकाता की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली, लेकिन मैच से पहले अजीब वाकया देखने को मिला। दरअसल, चेन्नई टीम के सुरेश रैना ने भज्जी के पैर छुए। इस दौरान दोनों काफी मस्ती करते भी दिखे। हालांकि, आशिर्वाद लेकर मैच खेलने वाले रैना ने भज्जी की टीम को ही शिकस्त दी। CSK vs KKR मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
दोनों मैच में कुल 32 छक्के लगे। पहले मैच में कुल 6 छक्के लगे। पंजाब टीम ने 2 और हैदराबाद टीम ने 4 छक्के लगाए। इतने छक्के कोलकाता टीम के पैट कमिंस और आंद्रे रसेल ने अकेले ही लगा दिए। दोनों ने अपनी फिफ्टी की पारी में 6-6 छक्के जड़े। चेन्नई टीम ने 12 और कोलकाता ने 14 छक्के लगाए।

कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद टीम की जीत से खुश नजर आईं। वे इस फ्रेंचाइजी की को-ओनर हैं।

पंजाब किंग्स का कोई बल्लेबाज नहीं चला। शाहरुख खान ने 17 बॉल पर 22 रन बनाए।

हैदराबाद के खलील अहमद ने 3 विकेट लेकर पंजाब टीम को 120 रन पर समेट दिया।

अभिषेक शर्मा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

121 रन के टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद के कप्तान और ओपनर डेविड वॉर्नर ने 37 रन बनाए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ 73 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

जॉनी बेयरस्टो ने 56 बॉल पर नाबाद 63 रन की पारी खेली।

पंजाब किंग्स के दीपक हुड्डा फील्डिंग के दौरान उड़ते हुए दिखाई दिए।

दूसरे मैच में चेन्नई के लिए ओपनर फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 115 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।

डुप्लेसिस ने 60 बॉल पर 95 रन बनाए। यह IPL में उनकी 17वीं फिफ्टी रही।

ऋतुराज ने 42 बॉल पर 64 रन की पारी खेली। यह IPL में उनकी चौथी फिफ्टी रही।

सीजन में पहली बार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे महेंद्र सिंह धोनी ने 8 बॉल पर 17 रन की पारी खेली।

तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शुभमन गिल, नीतीश राणा, ओएन मोर्गन और सुनील नरेन को आउट किया। इसके बदौलत कोलकाता ने 31 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।

221 रन के टारगेट का पीछा करते हुए आंद्रे रसेल ने 22 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए।

दिनेश कार्तिक ने ने 24 बॉल पर 40 रन की पारी खेली। यह उनका IPL में 200वां मैच रहा।

पैट कमिंस ने 34 बॉल पर नाबाद 66 रन बनाए। उन्होंने 6 छक्के लगाए।

आखिरी ओवर में KKR को 20 रन की जरूरत थी। एक विकेट बाकी था। तभी शार्दूल ठाकुर ने प्रसिद्ध कृष्णा को रनआउट किया। यहां से KKR टीम ने मैच गंवा दिया।

मैच में विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने 3 कैच लिए। KKR के कप्तान ओएन मोर्गन का कैच लेने के बाद इस तरह खुश नजर आए धोनी और सुरेश रैना।