- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- 500 Meters From The Refinery, A Temporary Bed Of 1 Thousand Beds Will Be Built In The Farm Of Agasaud Chakk, The Minister Inspected The Final With The Officials
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अस्थाई कोविड अस्पताल के निर्म�
- कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बनाया जा रहा कोविड अस्पताल, बीना रिफाइनरी से ऑक्सीजन की होगी सप्लाई
सागर जिले के बीना में भारत ओमान रिफाइनरी बीना प्लांट में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट से करीब 500 मीटर दूर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अस्थाई 1000 बेड के अस्पताल का निर्माण कराने के निर्णय लिया गया है। इस अस्थाई कोविड अस्पताल में बीना रिफाइनरी प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। अस्थाई कोविड अस्पताल के निर्माण को लेकर गुरुवार को नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अफसरों के साथ बीना रिफाइनरी प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 1000 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल के निर्माण के लिए जगह देखी।
अस्पताल निर्माण के लिए आगासौद चक्क में एक खेत की जगह को फाइनल किया गया है। जगह फाइनल होने के बाद मंत्री सिंह ने अफसरों को अस्थाई कोविड अस्पताल तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड, पानी, बिजली आदि व्यवस्थाएं जल्द करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद मंत्री सिंह ने बीना रिफाइनरी के ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया। इस प्लांट से अस्थाई कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लायी की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ बीना रिफाइनरी के अधिकारी व जिला प्रशासन के अफसर मौजूूद थे। अस्थाई अस्पताल के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रकाश नायक बीना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर इक्छित गढ़पाले को समंवय अधिकारी नियुक्त किया गया है।

बीना रिफाइनरी प्लांट में ऑक्सीजन प्लांट का अफसरों के साथ मंत्री ने जायजा लिया।
जिले में 8945 कोरोना मरीज आए सामने, अस्पतालों के सभी बेड फुल
सागर जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। जिले में अब तक 8945 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। करीब 600 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैंं। जिले में रोजाना 1200 सेंपल जांच करने लिए जा रहे हैं। इनमें से रोजाना लगभग 200 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। ऐसे में सागर की स्थिति यह है कि शासकीय व निजी अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों से लगभग 100 प्रतिशत बेड भरे हुए हैं। ऑक्सीजन बेड की कमी आ रही है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए प्रशासन ने बीना में 1000 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है।