‘भाग कोरोना भाग’: हर घर से निकली एक मशाल और कोरोना को कर दिया गांव से बाहर; गांवों में कोरोना को भगाने के लिए टोटकों का भी लिया जा रहा सहारा

‘भाग कोरोना भाग’: हर घर से निकली एक मशाल और कोरोना को कर दिया गांव से बाहर; गांवों में कोरोना को भगाने के लिए टोटकों का भी लिया जा रहा सहारा



  • Hindi News
  • National
  • A Torch Came Out Of Every House And Turned The Corona Out Of The Village; Totaks Are Also Being Resorted To Flee Corona In Villages

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

आगर मालवा41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आगर मालवा जिले में कोरोना भगाने के लिए ग्रामीण ने टोटकों का भी सहारा ले लिया है। महामारी के दौर में बचने के लिए जिसे जहां से भी जो जानकारी मिल रही है उसे अपनाने से चूक नहीं रहा। आगर जिले के ग्राम गणेशपुरा में अपने बुजुर्गों के बताएं अनुसार ग्रामीणों ने रविवार देर रात टोटका किया जिसका वीडियो वायरल हुआ है। इसमें हर घर से एक मशाल लेकर निकले और “भाग कोरोना भाग” के साथ गांव के बाहर तक दौड़ लगाई। मशालों को गांव के बाहर फेंक दिया गया।

रात के अंधेरे में “भाग कोरोना भाग” की आवाज लगाकर, हाथों में जलती मशाल लेकर दौड़ते लोगों का मानना है कि उनके ऐसा करने से कोरोना महामारी का असर उनके गांव से समाप्त हो जाएगा। इन ग्रामीणों का कहना है कि इनके बुजुर्गों ने इन्हें बताया है कि जब-जब कोई महामारी आती थी तब उसका नाम लेकर रविवार और बुधवार की रात में हर घर से एक व्यक्ति अपने-अपने घरों से जलती हुई मशाल लेकर गांव के बाहर तक दौड़ते हुए एक साथ जाता था। इन जलती हुई मशालों को गांव से बाहर फेंक देता था। इससे उस महामारी का प्रकोप गांव से हट जाता था। बुजुर्गों से मिली जानकारी के बाद रविवार को ग्राम गणेशपुरा के ग्रामीण एक साथ रात 11 बजे अपने अपने घरों से जलती हुई मशालों को लेकर भाग निकले। “भाग कोरोना भाग” का नारा लगाते हुए जलती हुई मशालों को गांव के बाहर तक ले गए। जहां एक के बाद एक मशालों को हवा में उछालकर फेंक दिया गया। ग्रामीणों का मानना है कि उनके गांव में पिछले कुछ दिनों से बुखार आदि से लोग पीड़ित हो रहे थे और मौत भी हो रही थी। ग्रामीण कालूसिंह ने बताया कि रविवार को जबसे उन्होंने यह टोटका किया है तब से बीमारी सामने नहीं आई है।

रिपोर्ट: अजय झंजी, आगर मालवा

खबरें और भी हैं…



Source link