मध्य प्रदेश : बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 723 केस कम आए

मध्य प्रदेश : बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 723 केस कम आए


मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले बुधवार के मुकाबले कम आए. (सांकेतिक तस्वीर)

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश में रिकवरी रेट 80 फीसदी है. फिलहाल मध्य प्रदेश में 84 हजार 957 एक्टिव केस हैं. कुल एक्टिव में से 72 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

भोपाल. कोरोना संक्रमण के देशभर में बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश से थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. कल के मुकाबले गुरुवार को मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 723 केस कम आए. गुरुवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना पॉजिटिव के कुल 12 हजार 384 नए केस सामने आए, जबकि बुधवार को 13 हजार 107 केस सामने आए थे. ये जानकारियां मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीं.

एमपी में 84 हजार 957 एक्टिव केस

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में अब तक कुल 4 लाख 69 हजार 195 कोविड केस हुए हैं, जिनमें 3 लाख 79 हजार 375 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 80 फीसदी है. सारंग ने बताया कि फिलहाल मध्य प्रदेश में 84 हजार 957 एक्टिव केस हैं. कुल एक्टिव में से 72 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

46 हजार 920 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिएकैबिनेट मंत्री ने बताया कि अब प्राइवेट और सरकारी अस्पताल मिलाकर प्रदेश में कुल 46 हजार 920 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोज रोज 40 हजार टेस्ट की कैपेसिटी डेवलप हो गई है. ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है. कल कल 405 मिट्रिक टन की आपूर्ति हुई, जिसमें से 382 मिट्रिक टन की खपत हुई.

5 जिलों में VPSA ऑक्सीजन प्लांट और 8 जिलों में PSA प्लांट

सारंग ने बताया कि 5 जिला अस्पतालों में नवीनतम VPSA तकनीक आधारिक ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये प्लांट भोपाल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर और शहडोल में लगेंगे. हर प्लांट की कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपये है. इससे प्रति मिनट 300 से 400 लीटर ऑक्सीजन बनेगा. उन्होंने दावा किया कि एमपी ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि PSA तकनीक पर आधारित 8 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर भी काम किया जा रहा है. 4 जिलों में PSA प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है.









Source link