मप्र के हरदा में मेडिकल स्टोर संचालक खुलेआम लूट मचा रहा था.
Crime in Corona: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में favipiravir टैबलेट की ब्लैक मार्केटिंग हो रही थी. कलेक्टर के आदेश पर पुलिस ने रेड की. स्टोर संचालक को थाने भेज दिया गया. मेडिकल स्टोर संचालक दोगुने दामों पर टैबलेट बेच रहा था.
- Last Updated:
April 22, 2021, 11:36 AM IST
दरअसल, ग्राम पीपलघटा का रहने वाला किसान दीपक विश्नोई अपने बीमार चाचा के लिए टेबलेट लेने मोहित मेडिकल स्टोर पर गया था. उन्होंने मेडिकल स्टोर के संचालक संचालक राजकुमार बंसल से फैवीपिरावीर (favipiravir) मांगी. राजकुमार ने उसे दवा तो दी, लेकिन उसकी कीमत 2200 रुपए मांगी. दीपक ने उनसे कहा कि दवा पर एमआरपी तो 1224 रुपए है. आप इतने दाम क्यों ले रहे हो. इस पर राजकुमार ने उनसे कहा कि कहा कि आपको टैबलेट लेनी हो तो वरना वापस दो. दीपक ने मजबूरी में चलते टेबलेट 2100 रुपए में खरीदी.
ग्राहक ने वीडियो बनाकर अफसरों को दिया
दीपक ने इस बीच इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया. वीडियो बनाने के बाद उसने इसे प्रशासनिक अधिकारियों को भेज दिया और थाने में शिकायत की. शिकायत मिलते ही कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद SDM पुलिस के साथ घंटाघर इलाके में स्थित मोहित मेडिकल स्टोर पर पहुंची और संचालक राजकुमार बंसल को गिरफ्तार कर लिया है.मेडिकल स्टोर के स्टॉक में भी गड़बड़ी
दूसरी ओर, ड्रग इंस्पेक्टर ने जब मेडिकल स्टोर के स्टॉक की जांच की तो उसमें भी गड़बड़ी पाई गई. इसके बाद संचालक को गिरफ्तार कर थाने भेज दिया गया. SP मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी पर धारा 188, 269, 270, आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3 और 7, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 53 और 57, महामारी अधिनयम 1897 की धारा 3, एमपी ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 की धारा 5 /13 सहित कुल 9 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.