वारदात: प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद, युवक-युवती पर चाकू से हमला, प्रकरण दर्ज

वारदात: प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद, युवक-युवती पर चाकू से हमला, प्रकरण दर्ज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मक्सी रोड पंवासा मल्टी निवासी सोनिया 18 साल और उसके दोस्त विशाल पर अशोकनगर में नगर निगम कॉम्प्लेक्स के पास चाकू से हमला किया गया। दोनों घायल युवक-युवती को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के साथ घूमने को लेकर मोहित रघुवंशी निवासी नागझिरी, चम्मू निवासी बापूनगर पवन निवासी वाल्मीकि कॉलोनी व गोविंद निवासी पंवासा के नाम पुलिस को बताए हैं। उक्त युवकों ने कहा कि हमारे साथ की बजाए युवक के साथ क्यों है, इसी बात पर झगड़ा करते हुए हमला किया। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है व जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link