Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चेन्नई15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) में 4 में से 3 मैच गंवा चुकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है। यॉर्कर फेंकने में माहिर टीम के लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर टी. नटराजन घुटने की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही घुटने की चोट लगी थी। IPL के दौरान चोट बढ़ गई है। फ्रेंचाइजी ने अब तक नटराजन के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।
वार्नर ने कही थी चोटिल होने की बात
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को इस सीजन की पहली जीत हासिल की थी। मैच के बाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर ने बताया था कि नटराजन घुटने की चोट से परेशान हैं और उन्हें स्कैन कराने की जरूरत होगी। हालांकि, स्कैन के लिए नटराजन को बायो बबल से बाहर आना होता और सात दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद ही दोबारा एंट्री मिलती। अब सूचना आई है कि तमिलनाडु के रहने वाले फास्ट बॉलर पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
चोट के कारण इंग्लैंड सीरीज से भी रहे थे बाहर
नटराजन ने 2020 IPL में शानदार प्रदर्शन किया था। इसी के बल पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम में जगह मिली थी। घुटने की चोट भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया में ही लगी। हालांकि, तब BCCI ने यह सूचना सार्वजनिक नहीं की थी। माना जा रहा है कि इसी चोट के कारण नटराजन इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
नटराजन का विकल्प ढूंढना मुश्किल
नटराजन ने हाल-फिलहाल खुद को देश के सबसे अच्छे डेथ ओवर्स बॉलर में से एक साबित किया था। इस कारण उनका विकल्प ढूंढना फिलहाल सनराइजर्स के लिए मुश्किल होगा। हालांकि, टीम के पास भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, बासिल थंपी और जेसन होल्डर जैसे फास्ट बॉलर्स हैं। लेकिन, इनमें से कोई भी यॉर्कर डालने के मामले में नटराजन के आस-पास भी नहीं हैं।