पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. (फोटो-AP)
ICC T20I Rankings: आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान के 26 वर्षीय कप्तान बाबर आजम वनडे में नंबर वन, टी20 में दूसरे नंबर पर और टेस्ट में छठे स्थान पर काबिज हैं.
इस वक्त पहले नंबर पर काबिज इंग्लैंड के डेविड मलान के पास 892 अंक हैं तो दूसरा स्थान हासिल करने वाले बाबर के 844 अंक हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच के पास 830 तो न्यूजीलैंड के उभरते हुए बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे के 774 अंक हैं. भारतीय कप्तान पांचवें स्थान पर 762 अंकों के साथ बने हुए हैं. पाकिस्तान की टीम फिलहाल जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है. पहले टी20 मैच में बाबर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए थे. अगर अगले दो मैचों में बाबर अच्छी पारियां खेलते हैं तो उनके पास मलान को शीर्ष पर से हटाने का मौका होगा.
यह भी पढ़ें:
वॉर्नर का विकेट लिया और मैदान पर अजीब अंदाज में डांस करने लगे फैबियन , Videoवॉर्नर का विकेट लिया और मैदान पर अजीब अंदाज में डांस करने लगे फैबियन , Video
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी टी20 में गेंदबाजों की सूची में टॉप पर बने हुए हैं. उनके 732 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 719 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर तीसरे, इंग्लैंड के आदिल राशिद चौथे और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान पांचवें नंबर पर हैं. पहले पांचों स्थानों पर स्पिनरों का कब्जा है. पाकिस्तान टी20 रैंकिंग में चौथे नंबर पर है. इंग्लैंड पहले, टीम इंडिया दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है.