IPL 2021: क्या Rajasthan Royals के खिलाफ जीत का चौका लगा पाएगी RCB? ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमें

IPL 2021: क्या Rajasthan Royals के खिलाफ जीत का चौका लगा पाएगी RCB? ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमें


नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) की टीमें आज आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16वें मैच में एक दूसरे का सामना करेंगी. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली आरसीबी आज लगातार अपना चौथा मैच जीतकर लीग टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी. वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान आज जीतकर टेबल में अपनी स्थिती सुधारने की कोशिश करेगी. 

शानदार फॉर्म में है आरसीबी

आरसीबी (RCB) इस साल शानदार फॉर्म में चल रही है. विराट की टीम इस सीज की इकलौती टीम है जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है. आरसीबी अपने पहले तीन मैच जीतकर 6 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स शानदार फॉर्म में हैं. वहीं गेंदबाजी में भी हर्षल पटेल और काइल जैमिसन का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है. आरसीबी की टीम अपने पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी थी, तो आज उम्मीद है कि टीम में ऑस्ट्रेलिया के ऑलरांउडर डेनियल सैम्स को भी जगह दी जा सकती है. सैम्स हाल ही में कोरोना वायरस से ठीक होकर आरसीबी से जुड़े हैं.

राजस्थान ने जीता है सिर्फ एक मैच

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की बात करें तो इस टीम आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अब तक सिर्फ एक मैच जीता है. राजस्थान इस वक्त लीग टेबल में नीचे से दूसरे पायदान पर है. राजस्थान का कोई भी खिलाड़ी इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. संजू सैमसन की टीम आज अपना दूसरा मुकाबला जीतकर अपनी स्थिती ठीक करने की कोशिश करेगी. 

हेड टू हेड में बराबरी पर दोनों टीमें

हेड टू हेड में आरसीबी और राजस्थान (RCB vs RR) की टीम बराबरी पर हैं. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 10 आरसीबी ने जीते हैं और 10 राजस्थान ने. तीन मैच ऐसे हैं जिनका कोई नतीजा नहीं निकला है. बता दें कि पिछले सीजन के दोनों मुकाबलों में आरसीबी ने राजस्थान को मात दी थी. 

ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमें 

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और  एंड्रयू टाई.

आरसीबी: देवदत्त पडीक्कल , विराट कोहली (कप्तान), शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), डैनियल सैम्स, काइल जैमीसन, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल.

VIDEO





Source link