IPL 2021: पैट कमिंस ने एक मैच में दो अर्धशतक लगाया! एक ओवर में 4 छक्के का रिकॉर्ड भी बनाया

IPL 2021: पैट कमिंस ने एक मैच में दो अर्धशतक लगाया! एक ओवर में 4 छक्के का रिकॉर्ड भी बनाया


IPL 2021: पैट कमिंस ने पिछले सीजन में बुमराह के एक ओवर में 4 छक्के लगाए थे. (PTI)

केकेआर (KKR) के ऑलराउंडर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में एक खास रिकॉड बना लिया है. उन्होंने सीएसके (CSK) के खिलाफ एक ओवर में 4 छक्के सहित 30 रन बटोरे. हालांकि केकेआर की टीम यह मैच नजदीकी मुकाबले में हार गई.

नई दिल्ली. पैट कमिंस (Pat Cummins) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एक मुकाबले (CSK vs KKR) में 66 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि इस पारी के बाद भी वे दो बार की चैंपियन टीम केकेआर (KKR) को जीत नहीं दिला सके. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने यह मैच नजदीकी अंतर से 18 रन से जीता. सीएसके ने पहले खेलते हुए 220 रन बनाए. केकेआर की टीम 202 रन ही बना सकी. केकेआर की यह 4 मैचों में तीसरी हार है.

पैट कमिंस मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने 34 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए. 4 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने 16वें ओवर में सैम करेन की गेंद पर 4 छक्के सहित 30 रन बटोरे. एक ओवर में 4 छक्के का कारनामा दो या उससे अधिक बार करने वाले वे सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं. क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 7 बार ऐसा किया है. वहीं हार्दिक पंड्या ने भी दो बार ऐसा किया है. पिछले सीजन में कमिंस ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ओवर में 4 छक्के लगाए थे.

गेंदबाजी करते हुए 58 रन दिए, बल्लेबाजी में नाबाद 66 रन बनाए

हालांकि बतौर गेंदबाज पैट कमिंस के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 4 ओवर में 58 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके. डुप्लेसी ने एक ओवर में तीन छक्के जड़े. बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस कमी को दूर करने की कोशिश की. केकेआर की टीम हालांकि 31 रन पर पांच विकेट खोने के बाद मैच से बाहर हो गई थी. लेकिन रसेल ने 54, कार्तिक ने 40 और कमिंस ने नाबाद 66 बनाकर टीम की वापसी कराई. सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 4 विकेट लिए.केकेआर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया

आईपीएल के इतिहास में केकेआर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऑलआउट होने के बाद भी पहली बार किसी टीम ने 200 रन का आंकड़ा छूआ. इसके पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम था. 2008 में टीम पंजाब के खिलाफ 188 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी. इसके अलावा पंजाब की टीम 2008 में ही मुंबई के खिलाफ 182 रन बनाकर सिमट गई थी.









Source link