IPL 2021: मोहम्मद सिराज ने राजस्थान के खिलाफ पावर प्ले में दो विकेट लिए. (PTI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम ने तीनों शुरुआती मैच जीते हैं. इसमें गेंदबाजों का योगदान अहम रहा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed siraj) प्रभावशाली रहे हैं.
कोविड-19 के कारण आईपीएल का पिछला सीजन यूएई में पिछले साल सितंबर-नवंबर के बीच कराया गया है. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने पावर प्ले यानी पहले 6 ओवर में बेहद प्रभावशाली रहे थे और सिर्फ 6.92 की इकोनॉमी से रन दिए. इसे इस लिहजा से भी अच्छा माना जा सकता है, क्योंकि यूएई में खूब रन बन रहे थे. इसके पहले तीन सीजन में सिराज के गेंदबाजी आंकड़े बेहद खराब थे.
2019 में 10 से अधिक की इकोनाॅमी से रन दिए
2019 में मोहम्मद सिराज ने पावर प्ले में 10.14 की इकोनॉमी से रन दिए. वहीं 2018 में 9.83 और 2017 में 11.00 की इकोनॉमी से रन दिए. मौजूदा सीजन की बात की जाए तो सिराज ने पावरप्ले में सिर्फ 5.50 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. 2017 में उन्हें 10, 2018 में 11, 2019 में उन्हें 7 और 2020 में 11 विकेट मिले. मौजूदा सीजन की बात की जाए तो वे अब तक 4 विकेट ले चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम के चौथे मैच में उन्होंने पावर प्ले में जोस बटलर और डेविड मिलर का महत्वपूर्ण विकेट लिया. इकोनॉमी भी 5.57 है. ओवरऑल टी20 लीग में वे 43 विकेट ले चुके हैं.यह भी पढ़ें: IPL 2021: मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, पंजाब किंग्स 3 हार से उबरना चाहेगी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बदले सिराज
कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में जीत के बाद कहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मोहम्मद सिराज पूरी तरह से अलग गेंदबाज बन चुके हैं. सिराज के ओवरऑल टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 70 मैच में 92 विकेट लिए हैं. तीन बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसके अलावा उन्होंने 43 फर्स्ट क्लास मैच में 143 और 46 लिस्ट ए मैच में 81 विकेट लिए हैं. वे इंटरनेशनल क्रिकेट के 9 मैच में 19 विकेट ले चुके हैं. पिछले दिनों उन्हें बीसीसीआई ने सालाना करार भी पहली बार दिया.