IPL 2021: विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, आईपीएल में 6 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

IPL 2021: विराट कोहली ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, आईपीएल में 6 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज


IPL 2021: कोहली का यह आईपीएल का 40वां अर्धशतक है. (PTI)

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वे आईपीएल में 6 हजार रन बनाने पहले बल्लेबाज बने. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की.

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्हाेंने आईपीएल (IPL 2021) के मौजूदा सीजन में खास रिकॉर्ड बना लिया. वे आईपीएल में 6 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. टी20 लीग के एक मुकाबले (RCB vs RR) में उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए 51 रन की जरूरत थी. उन्होंने इस मैच में अच्छी शुरुआत की और रनों का खाता छक्के साथ खोला था. उनके आईपीएल में 6004 रन हो गए हैं और वे अभी खेल रहे हैं.

विराट कोहली का यह लीग में 196वां मैच है. उन्होंने 38 की औसत से रन बनाए हैं. 5 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं.  टी20 की बात की जाए तो अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी 10 हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. विराट कोहली 9802 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. कोहली यदि 269 रन बना लेते हैं तो उनके 10 हजार रन पूरे जाएंगे. अब तक कोई भारतीय ऐसा नहीं कर सका है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा 9203 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. उनका मौजूदा सीजन में 10 हजार रन का आंकड़ा छूना मुश्किल है.
तीन खिलाड़ी 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं, वॉर्नर भी नजदीक पहुंचे
टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो दुनिया के तीन ही खिलाड़ी 10 हजार या उससे अधिक रन बना सके हैं. विंडीज के क्रिस गेल इस मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 13,796 रन बनाए हैं. 22 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं. कायरन पोलार्ड 10,678 रन के साथ दूसरे जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक 10,488 रन के साथ तीसरे पर हैं. गेल आईपीएल में पंजाब किंग्स से जबकि पोलार्ड मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर आईपीएल के मौजूदा सीजन में 10 रन का आंकड़ा छू सकते हैं. उनके 9954 रन हैं. यानी उन्हें सिर्फ 46 रन और बनाने हैं.चेन्नई सुपर किंग्स के रैना दूसरे नंबर पर हैं
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना 5448 रन के साथ दूसरे और शिखर धवन 5428 रन के साथ तीसरे पर हैं. इतना ही नहीं विराट की टीम बेंगलुरू अब तक हुए 13 सीजन में से एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी है. कोहली इस बार इस सूखे को भी खत्म करना चाहेंगे.









Source link