IPL 2021 Live Streaming: RCB vs RR के बीच मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच

IPL 2021 Live Streaming: RCB vs RR के बीच मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) का 16वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede) में खेला जाएगा. तीन मैचों में तीन जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी आरसीबी की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत की लय को बरकार रखने के इरादे से उतरेगी. दूसरी तरफ रॉयल्स की टीम अपने तीन मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज करन पाई है. बुधवार के डबल हेडर के दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी और अंकतालिका में टॉप पर आ गई. अबतक टॉप पर चल रही आरसीबी दूसरे स्थान पर आ गई है.

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कोशिश होगी कि वह आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीते और दोबारा से टॉप पोजिशन हासिल करे. वहीं, राजस्थान रॉयल्स तीन मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ अकंतालिका में सातवें स्थान पर है. इस साल दोनों टीमों पर परफॉर्मेंस एकदम विपरीत रहा है. जहां आरसीबी ने शानदार शुरुआत की है. वहीं, राजस्थान का सफर अबतक निराशा भरा रहा है.

IPL 2021 Points Table: डबल हेडर के बाद CSK टॉप पर, जानें ऑरेंज और पर्पल कैप का हाल

आईपीएल मैच किस समय शुरू होगा?आईपीएल 2021 का 16वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा.

आईपीएल 2021 का 16वां मैच कहां होगा?
आईपीएल 2021 का 16वां मैच 20 अप्रैल गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण कहां देखें?
आईपीएल 2021 के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

आईपीएल के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
आईपीएल 2021 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/ipl-2021/ को फॉलो कर सकते हैं.

IPL 2021 : अजेय बैंगलोर से अब राजस्थान की भिड़ंत, दोनों ही टीमों की प्लेइंग-XI में होगा बदलाव!

जियो अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच दिखाने की सुविधा उपलब्ध कराएगी?
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की सुविधा उपलब्ध कराएगी. उसके पोस्ट-पेड और प्री-पेड ग्राहकों को यह सुविधा मिलेगी. जियो की सभी पोस्ट पेड योजना में जियो ग्राहकों को आईपीएलफ के मैच मुफ्त में देखने को मिलेंगे. इसके लिए जियो का डिजनी हॉटस्टार से समझौता है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, जोशुआ फिलिप, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, काइल जेमीसन, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डेन क्रिस्टियन, केएस भरत, सुयश प्रभुदेसाई, डेनियल सैम्स और हर्षल पटेल.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर , यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडेय, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, कुलदीप यादव और आकाश सिंह.





Source link