Maruti Swift पर अप्रैल महीने में मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए क्या है ऑफर

Maruti Swift पर अप्रैल महीने में मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए क्या है ऑफर


मारुति सुजुकी

इस अप्रैल मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है,

नई दिल्ली. मशहूर हैचबैक कार स्विफ्ट (Maruti Swift) के नए फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार को पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा आकर्षक, स्पोर्टी और दमदार बनाया है. कंपनी ने ग्राहकों के लिए अप्रैल महीने में बंपर डिस्काउंट के ऑफर की घोषणा की है. अगर आप भी बेहतर परफॉर्मेंस वाली इस किफायती कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां आपको हम कार की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

इंजन
नए फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का नया दमदार K12N पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 113Nm का टॉर्क और 90bhp की पावर जेनरेट करता है. इसके पिछले मॉडल का इंजन 82bhp की पावर देता था. इससे ये देखा जा सकता है की नए मॉडल का इंजन ज्यादा पॉवरफुल है. इस नए इंजन में ज्यादा कम्प्रेशन रेसियो, कूल्ड EGR सिस्टम और पिस्टन कूलिंग जेट भी दिया गया है.

लुक और फीचर्सकंपनी ने इस नए मॉडल कार को स्पोर्टी लुक दिया है और इसमें इसमें नए कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं. कंपनी ने इस कार के कुल पांच वैरिएंट्स बाजार में उतारे है. फीचर्स की बात करें तो इसमें अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स,ऑटो फोल्ड आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और कीलेस एंट्री जैसे ख़ास फीचर्स दिए गए हैं. इसमें स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से जोड़ा जा सकता है.

कीमत और माइलेज
इस कार का नया अपडेटेड मॉडल पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा महंगा है. इस कार के एंट्री लेवल LXi वेरिएंट की कीमत 5.73 लाख रुपये है. वहीं इसके टॉप ZXi+ AMT वेरिएंट की कीमत 8.27 लाख तय की गयी है. कंपनी का कहना है की इस कार का ऑटोमेटिक वेरिएंट 23.76 किलोमीटर प्रतिलीटर तक की माइलेज देता है वहीं इसका मैनुअल वेरिएंट 23.20 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देने में सक्षम है.

ऑफर
कंपनी इस ऑफर के तहत इसके बेस LXi वेरिएंट पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और अन्य सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसके साथ ही इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ये ऑफर नए और पुराने दोनों मॉडल्स पर दिया जा रहा है. ऑफर्स की बेहतर जानकारी आप नजदीकी डीलरशिप से प्राप्त सकते हैं.









Source link