- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Orders Ordered To Close The Filthy Drains In Narmada At Gwarighat And Tilwaraghat In Jabalpur, And Submit A Report Within Six Weeks
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्वारीघाट में गंदे नाले की मिलती गंदगी।
- NGT ने कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिया निर्देश
नर्मदा में ग्वारीघाट और तिलवारा में मिल रहे गंदे नालों को लेकर एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने सख्त रुख अख्तियार किया है। एनजीटी ने तत्काल गंदे नाले बंद करते हुए छह सप्ताह के अंदर संयुक्त रिपोर्ट पेश करने के लिए कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इस संबंध में आदेश दिया है।
एनजीटी में डॉ पीजी नाजपांडे, रजत भार्गव व दिपांशु साहू ने तिलवारा व ग्वारीघाट में नर्मदा में मिल रहे गंदे नालों को लेकर याचिका लगाई है। याचिका में बताया गया है कि 23 फरवरी 2020 को जारी निर्देशों के बावजूद 19 फरवरी को आयोजित नर्मदा जयंती और 11 मार्च को आयोजित शिवरात्रि मेले में नर्मदा तटों और जल में प्रदूषण फैल गया था।
बिना ट्रीटमेंट के गंदे नाले का पानी नदी में छोड़ रहे
16 अप्रैल को इस मामले की एनजीटी में सुनवाई हुई थी। जस्टिस शिवकुमार सिंह और एक्सपर्ट मेंबर अरुण कुमार वर्मा ने अगली सुनवाई 16 जुलाई को तय की है। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता प्रभात यादव ने पक्ष रखा। बताया कि दोनों ही प्रमुख तटों पर बिना उपचारित गंदे नाली का पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है। इससे जहां नदी में प्रदूषण फैल रहा है। वहीं जलचर जीव-जंतु भी प्रभावित हो रहे हैं।