RCB Vs RR फैंटेसी लीग-11: पावर प्ले में कम विकेट गिरे तो लग सकता है रनों का अंबार, विकेटकीपर्स हो सकते हैं अहम

RCB Vs RR फैंटेसी लीग-11: पावर प्ले में कम विकेट गिरे तो लग सकता है रनों का अंबार, विकेटकीपर्स हो सकते हैं अहम


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबई22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) के 16वें मैच में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर एक बार फिर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि, स्विंग गेंदबाज पावर प्ले के ओवर्स में बल्लेबाजों का काम बिगाड़ सकते हैं। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस मैच में फैंटेसी-11 में कौन-कौन से खिलाड़ी अहम साबित हो सकते हैं।

तीन विकेटकीपर वाला मैच
फैंटेसी लीग की खूबसूरती यही होती है कि आपके प्लेइंग-11 में तीन-तीन विकेटकीपर हो सकते हैं। RCB Vs RR उन मुकाबलों में से एक है जिनमें आप 3 विकेटकीपर चुन सकते हैँ। राजस्थान के संजू सैमसन, जोस बटलर और RCB के एबी डिविलियर्स में से किसी एक को भी बाहर रखना आपको मुसीबत में डाल सकता है।

बल्लेबाजी में विराट और एलन हो सकते हैं शामिल
वानखेड़़े की पिच पावर हिटर्स के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इसे देखते हुए RCB की टीम ओपनिंग के लिए विराट के साथ फिन एलन को भेज सकती है। अगर फिन एलन टीम में शामिल होते हैं तो आप भी उन्हें फैंटेसी 11 में रख सकते हैं। हालांकि, टॉस के बाद एक बार जरूर चेक कर लें किए एलन को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है या नहीं। बल्लेबाज में आम विराट कोहली और राजस्थान के रियान पराग को भी शामिल कर सकते हैं।

मौरिस और मैक्सवेल हैं तो कहीं और क्यों जाना
ऑलराउंडर्स में अभी ग्लेन मैक्सवेल टूर्नामेंट के सबसे इन फॉर्म प्लेयर दिख रहे हैं। इस सीजन में स्पिनर्स के खिलाफ 100 रन बनाने वाले वे अभी इकलौते गेंदबाज हैं। उन्हें आप अपनी प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं। वहीं, क्रिस मौरिस आपकी टीम में जगह बना सकते हैं। उन्होंने राजस्थान की इकलौती जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

गेंदबाजी में दोनों टीमों के टॉप विकेट टेकर्स रखिए
हर्षल पटेल ने तीन मैचों में 9 विकेट लिए हैं। वहीं, चेतन सकारिया ने 6 विकेट अपने नाम किए हैं। इन दोनों टीम में रखा जा सकता है। पिछले मैच में युजवेंद्र चहल ने फॉर्म में वापसी की है। चहल को भी फैंटेसी 11 में शामिल किया जा सकता है।

कप्तान और उपकप्तान
विराट, मैक्सवेल, एबी, सैमसन और बटलर में से किन्हीं दो को कप्तान और उपकप्तान बना सकते हैं। वहीं, अगर एक्सपेरिमेंट करने का मूड है तो चहल या साकरिया में से किसी एक को आजमाया जा सकता है।

नोटः सुझाव हालिया रिकॉर्ड और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं। मैच में ये आकलन सही भी हो सकते हैं और गलत भी। टीम चुनते वक्त फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिमों का ध्यान जरूर रखें।

खबरें और भी हैं…



Source link