TOP 10 Sports News: चेन्नई और हैदराबाद ने अपने-अपने मुकाबले जीते, इंग्लैंड में कोच बने चयनकर्ता

TOP 10 Sports News: चेन्नई और हैदराबाद ने अपने-अपने मुकाबले जीते, इंग्लैंड में कोच बने चयनकर्ता


TOP 10 Sports News: 21 अप्रैल की टॉप-10 खबरें.

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में अपने-अपने मुकाबले जीते. चेन्नई ने केकेआर को जबकि हैदराबाद ने पंजाब को हराया. चेन्नई प्वाइंट टेबल में टॉप पर आ गई है. वहीं पंजाब की टीम सबसे निचले 8वें पायदान पर पहुंच गई है.

नई दिल्ली. तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के अपने-अपने मुकाबले जीते. दिन के पहले मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. पंजाब की यह चार मैचो में तीसरी हार है. टीम प्वाइंट टेबल में सबसे निचले 8वें पायदान पर पहुंच गई है. दूसरे मैच में चेन्नई ने केकेआर को 18 रन से हराया. केकेआर की यह 4 मैचों में तीसरी हार है. चेन्नई लगातार तीसरी जीत के साथ टेबल में टाॅप पर आ गई है. 21 अप्रैल की TOP 10 Sports News इस तरह हैं:

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 के एक मुकाबले में केकेआर को 18 रन से हराया. यह टीम की लगातार तीसरी जीत है. सीएसके ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 220 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. डुप्लेसी और रुतुराज ने अर्धशतक लगाया. जवाब में केकेआर की टीम 202 रन बनाकर आउट हुई. सीएसके प्वाइंट टेबल में 6 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है. आरसीबी के भी 6 अंक हैं. लेकिन रन रेट अच्छा होने के कारण सीएसके टॉप पर है. केकेआर की यह 4 मैचों में तीसरी हार है.

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल में तीन हार के बाद पहली जीत मिली. अपने चौथे मुकाबले में हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया. पंजाब की यह लगातार तीसरी हार है. पंजाब की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 120 रन बना सकी. जवाब में हैदराबाद ने लक्ष्य को 18.4 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया.

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के माता पिता कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद से धोनी के माता- पिता के लिए दुआओं के हाथ उठने लगे हैं. माता-पिता पान सिंह और माता देविका देवी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रांची के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. धोनी इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं.

मोहम्मद रिजवान की अर्धशतकीय पारी के सहारे पाकिस्तान ने पहले टी20 में जिम्बाब्वे को 11 रन से हराया. हालांकि मेजबान जिम्बाब्वे की टीम ने जोरदार लड़ाई लड़ी. पाकिस्तान की यह टी20 में जिम्बाब्वे पर लगातार 15वीं जीत है. पाक ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 149 रन बनाए. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 7 विकेट पर 138 रन ही बना सकी. पाक ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता को हटा दिया गया है. इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने पुनर्गठन की प्रक्रिया के तहत यह कदम उठाया गया है, जिसके कारण एक शताब्दी से अधिक समय के बाद इस पद की कोई जरूरत नहीं रह गई थी. एड स्मिथ तीन साल तक राष्ट्रीय चयनकर्ता की भूमिका निभाने के बाद अप्रैल के अंत में पद छोड़ेंगे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भविष्य में टीम के चयन की जिम्मेदारी टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड की होगी. सिल्वरवुड टीम के संबंधित कप्तानों जो रूट (टेस्ट) और ऑयन मॉर्गन (एकदिवसीय और टी20) के साथ मिलकर काम करेंगे.

पूर्व भारतीय विकेटकीपर और मुंबई इंडियंस के प्रतिभा खोज अधिकारी किरण मोरे कोविड-19 से उबर गए हैं और टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के विकेटकीपिंग सलाहकार की भी भूमिका निभाने वाले 58 साल के मोरे 16 अप्रैल को पॉजिटिव पाए गए थे.

भारतीय तैराक लिखित सेल्वराज ने बुधवार को आरोप लगाया कि हाल ही में उज्बेकिस्तान ओपन चैंपियनशिप के दौरान स्थानीय प्रतिभागियों के ओलंपिक क्वालीफिकेशन सुनिश्चित करने के लिए टाइमिंग (समय) में ‘हेरफेर’ हुआ और उन्होंने इस खेल के वैश्विक निकाय फीना से मामले की जांच की मांग की. एक वीडियो में लिखित ने आरोप लगाया कि 13 से 17 अप्रैल ताशकंद में हुए ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आयोजकों ने उन्हें घूस देने की कोशिश की.

टोक्यो ओलंपिक की फुटबॉल प्रतियोगिताओं का बुधवार को ड्रॉ घोषित किया गया, जिसमें मेजबान जापान को पुरुष वर्ग में ग्रुप ए में जगह मिली है. पुरुष वर्ग में 16 टीमों को चार-चार टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. जापान को ग्रुप ए में दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको और फ्रांस के साथ जगह मिली है. महिला वर्ग में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार टीमों के तीन ग्रुप में बांटा गया है. मेजबान जापान को कनाडा, ब्रिटेन और चिली के साथ रखा गया है.

भारत और ब्रिटेन के बीच 8 और 9 मई को लंदन में होने वाले एफआईएच हॉकी प्रो लीग मुकाबलों को बुधवार को स्थगित कर दिया गया. ब्रिटेन सरकार ने भारत को यात्रा से संबंधित ‘लाल सूची’ में डाल दिया है, जिसके बाद यह फैसला किया गया. एफआईएच ने विज्ञप्ति में कहा, ‘एफआईएच, हॉकी इंडिया और ब्रिटेन हॉकी स्थिति की नजर रख रहे हैं और उन्हें किसी अन्य तारीख पर इन मैचों के आयोजन की उम्मीद है.’

भारतीय रिकर्व तीरंदाजों ने लगभग दो साल बाद विश्व कप में वापसी करते हुए शानदार शुरुआत की. शुरुआती चरण में अंकिता भकत और दीपिका कुमारी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय महिला टीम क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रही. अतनु दास ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ब्रेडी एलिसन के बाद दूसरा स्थान हासिल किया, जिससे पुरुष टीम तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रही. भारत की पुरुष और महिला टीम ने सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.









Source link