अब सेना ने संभाला मोर्चा: जामनगर से ऑक्सीजन कंटेनर्स लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा वायुसेना का विमान, ऑक्सीजन की कमी के कारण हालत खराब

अब सेना ने संभाला मोर्चा: जामनगर से ऑक्सीजन कंटेनर्स लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा वायुसेना का विमान, ऑक्सीजन की कमी के कारण हालत खराब


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Air Force Aircraft Landed At Indore Airport Carrying Oxygen Containers From Jamnagar, Condition Worsened In Indore Due To Lack Of Oxygen

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश में कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर अब भारतीय वायसेना ने मोर्चा संभाल लिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार दोपहर करीब 3.20 बजे वायुसेना का एक विमान जामनगर से ऑक्सीजन लेकर इंदौर एयरपाेर्ट पर पहुंचा। इंदौर के साथ ही अन्य जगहों पर भी वायुसेना के विमान ऑक्सीजन कंटेनर्स को पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

इंदौर में ऑक्सीजन की मांग हर दिन 100-110 टन पर पहुंच गई है। आपूर्ति केवल 75-80 टन के करीब है, जो मांग से 25-30 फीसदी कम है। इसके चलते हर दो-दो घंटे में ऑक्सीजन खत्म होने का संकट खड़ा हो रहा है।

वहीं, रेमडेसिविर इंजेक्शन की हालत तो और भी खराब है। इंदौर को औसतन हर दिन दो हजार रेमडेसिविर मुश्किल से मिल रहे हैं और जरूरत छह हजार प्रतिदिन की है। मांग से 70 फीसदी कम इंजेक्शन मिल रहे हैं।

आर्मी से प्रदेश सरकार ने मांगी थी मदद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चार दिन पहले सेना से मदद मांगी थी। उन्होंने सुदर्शन कोर कमांडर अतुल्य सोलंकी व बिग्रेडियर आशुतोष शुक्ला के साथ बैठक हुई। जानकारी के मुताबिक आर्मी के अफसरों ने भोपाल, जबलपुर, सागर व ग्वालियर में 430 बेड अस्पतालों व आइसोलेशन सेंटर देने का भरोसा दिया। इसमें से भोपाल में 150, जबलपुर में 100, सागर में 40 और ग्वालियर में 40 बेड की व्यवस्था की जाएगी। आर्मी के अफसरों ने मरीजों की देखभाल के लिए पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने के लिए भी आश्वस्त किया।

खबरें और भी हैं…



Source link