Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में 1 मई से 18 से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी लेकिन अभी तक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए गाइडलाइन नहीं आई है। हालांकि कोविन एप पर 24 अप्रैल से रजिट्रेस्शन कराने का मैसेज चल रहा है। काेराेना से लड़ने के लिए अब वैक्सीनेशन सभी का हाेना है।
18 साल से ऊपर के सभी लाेगाें काे एक मई से वैक्सीनेशन हाेगा। जिले में अभी 45 प्लस वालाें काे वैक्सीनेशन हाे रहा है। अभी तक जिले में एक लाख 19 हजार लाेगाें का वैक्सीनेशन हाे चुका है। अभी 7 लाख 75 हजार लाेगाें काे वैक्सीनेशन हाेना है। जिले में 18 साल से ऊपर के लाेग करीब 8 लाख 94 हजार है।
जिपं सीईओ और कोरोना नोडल अधिकारी मनाेज सरियाम ने बताया एक मई से वैक्सीनेशन काे लेकर अभी हमारे पास गाइड लाइन नहीं आई है। जैसे ही गाइड लाइन आएगी, उसके अनुसार काम शुरू अतिरिक्त सेंटर की जरूरत पड़ेगी तो बनाएंगे।
एसपी के सीटी स्कैन से जानिये वैक्सीन के कारण नहीं हुआ चेस्ट इंफैक्शन
एसपी संताेष सिंह गाैर ने बताते हैं कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद काेराेना हाे गया था, लेकिन वैक्सीन का असर था कि मुझे चेस्ट में बिल्कुल इंफेक्शन नहीं हुआ। मैं तीन दिन में ही ठीक हाे गया। मैंने सिटी स्कैन कराया था, उसकी रिपाेर्ट में इंफैक्शन नहीं आया। इसलिए लाेगाें काे काेराेना के घातक असर से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए।
वैक्सीन लगवाई तो ज्यादा इंफैक्शन नहीं हुआ
जिला पंचायत सीईओ और नाेडल अधिकारी मनाेज सरियाम ने बताया कि मुझे वैक्सीनेशन के बाद काेराेना हुआ था लेकिन मैं मात्र 5 दिन में ठीक हाे गया। मुझे ज्यादा इंफेक्शन तक नहीं हुआ। मैंने काेराेना गाइड लाइन का पालन किया और ठीक हाे गया। लाेगाें काे वैक्सीन लगवाना चाहिए, जिससे काेराेना ज्यादा असर नहीं करेगा। भर्ती हाेने से बहुत हद तक बच सकते हैं।
जिले में अभी 1 लाख 19 हजार लाेगाें काे वेक्सीनेशन हाे चुका है। बाकी 18 प्लस वालाें काे हाेना है। सेंटराें और सरकारी अस्पताल में निशुल्क वेक्सीनेशन हाे रहा है। एक मई काे लेकर अभी हमारे पास काेई गाइड लाइन नहीं आई है। -डाॅ. नलिनी गाैड़, डीएचओ
अभी काेविन एप पर रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से हाेने का लिखा है लेकिन हमारे पास काेई आदेश लिखित में नहीं आए हैं। जैसे ही गाइड लाइन आएगी हम उसके अनुसार काम शुरू कर देंगे। – डॉ. दिनेश काैशल, सीएमएचओ होशंगाबाद