उल्लंघन करने पर 249 लोगों को भेजा जेल: बेवजह घुमने वालो पर कार्यवाही , बुधवार को 226 तो गुरुवार को 249 लोगों को भेजा अस्थाई जेल

उल्लंघन करने पर 249 लोगों को भेजा जेल: बेवजह घुमने वालो पर कार्यवाही , बुधवार को 226 तो गुरुवार को 249 लोगों को भेजा अस्थाई जेल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Violation Of Rules Of Public Curfew, 246 People Sent To Temporary Jail On Wednesday, 226 On Thursday

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अस्थाई जेल में पकडाए व्यक्ति

लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिला प्रशासन लगातार बिना कारण शहर में बेवजह घूमने वाला 226 व्यक्तियों को अस्थाई जेल भेजा गया था वही गुरुवार को भी कर्फ्यू के नियमों एवं कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 249 व्यक्तियों को गुरुवार को अस्थाई जेल भेजा गया। उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।

कोरोना संक्रमण बढऩे और अनावश्यक सडक़ों पर निकल रहे लोगों की भीड़ कम करने के लिए कल से सख्ती की गई और पुलिस-प्रशासन, निगम की टीम ने गुरुवार सुबह से धरपकड़ भी शुरू कर दी और दिनभर भी इसी तरह सख्ती जारी है। इस चक्कर में मरीजों के परिजनों से लेकर दवाई, इंजेक्शन या अन्य जरूरी काम से निकले लोगों को भी थानों में बैठा दिया। वहीं 249 लोगों को कोरोना प्रोटोकाल उल्लंघन के चलते अस्थायी जेल में भी भेजा गया और हर थाने को एक-एक बस भी दी गई, जिनमें भर-भरकर इन लोगों को अस्थायी जेल ले जाया गया। वहीं मास्क से लेकर अन्य उल्लंघन में भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। कई जगह से सब्जी के ठेले लगवाए और 12 बजे के बाद सख्ती से सब्जी-किराना दुकानें भी बंद करवा दी ।

21 अप्रैल की कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1781 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9709 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 7356 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 7645 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 96330 हो गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link