कोरोना कर्फ्यू में सजा लापरवाही का बाजार: शहर में सुबह तीन घंटे तक बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़, हलवाई से लेकर कपड़े तक की खुली दुकानें, प्रशासन रहा नदारद

कोरोना कर्फ्यू में सजा लापरवाही का बाजार: शहर में सुबह तीन घंटे तक बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़, हलवाई से लेकर कपड़े तक की खुली दुकानें, प्रशासन रहा नदारद


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • In The City For Three Hours In The Morning, The Crowd Of Buyers Gathered, The Shops Opened From Confectionery To Clothes, The Administration Was Absent

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भिंड में कोरोना कर्फ्यू के बीच हलवाई ने बिना अनुमति के खोली दुकान।

  • व्यापारियों ने कोराेना कर्फ्यू में ढील का फायदा उठाया

कोविड वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में इन दिनों कोरोना कर्फ्यू लगा है। इस दौरान शुक्रवार की सुबह कोरोना कर्फ्यू में सब्जी, फल और दूध जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए ढील दी गई। यह ढील का फायदा उठाते हुए शहर में लापरवाही का बाजार सज गया। बड़ी तादाद में लोग, बाजार में आए। बाजार में हलवाई की दुकान से लेकर कपड़े की दुकानें खोली देख खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

इन दिनों कोरोना महामारी की चपेट में पूरा प्रदेश है। जो लोग कोरोना वायरस से ग्रस्त है उन्हें ऑक्सीजन से लेकर जीवन रक्षक दवाओं का टोटा पड़ गया। ऐसे में एक की उपाए बचा है कोरोना कर्फ्यू। इसी वजह से प्रदेश सरकार ने 30 अप्रैल तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है। शुक्रवार की सुबह शहर के गोल मार्केट, बंगला बाजार, बताशे वाली गली सहित सभी बाजारों में कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़ी तादाद में लोग आए। यहां लोगों की भीड़ को देखते हुए व्यापारियों ने अपनी दुकानों की शटरें भी उठा ली। करीब तीन घंटे तक शहर की कई दुकानें कोरोना कर्फ्यू में बिना इजाजत के खोली रहीं। इस वजह से इन दुकानों पर खरीदारों की भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग भी टूटती रही।

प्रशासन सुस्त, पुलिस की गश्त भी ढीली

कोरोना कर्फ्यू के दौरान प्रशासनिक अफसरों और पुलिस जवानों की गश्त ढीली रही। सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक पुलिस मुख्य बाजारों से नदारद रही। यहां वहां पुलिस के जवान बैठे रहे। यही हाल गोहद, मेहगांव, गोरमी, मालनपुर में भी देखने को मिला।

लहार में शटर बंद करके बेच रहे थे सामान पुलिस ने किया मामला दर्ज

इधर लहार और आलमपुर के बाजारों में भी लोग बढ़ी तादाद में बाजारों खरीदारी करने आए। वे जरूरत के सामान की खरीदारी करने में जुट गए। यहां कई दुकानदारों ने शटरों को उठाया तो कइयों ने शटरें बंद करके ही ग्राहकों को सामान बेचा। लहार पुलिस ने ऐसे दस दुकानदारों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की। इसी तरह से आलमपुर पुलिस ने भी कई व्यापारियों पर मामला दर्ज किया।

भिंड के सदर बाजार में कोरोना कर्फ्यू के बीच उमड़ी ग्राहकों की भीड़।

भिंड के सदर बाजार में कोरोना कर्फ्यू के बीच उमड़ी ग्राहकों की भीड़।

शादी का सामान खरीदने आए थे

भिंड निवासी केके शर्मा का कहना था कि इन दिनों सहालग का सीजन चल रहा है। शादी का सामान खरीदने आए थे। एक व्यापारी से बातचीत की तो उसने दुकान खोलकर बारातियों को गिफ्ट का आइटम का सामान दे दिया। इधर, महदवा निवासी राजेंद्र का कहना है कि घर में शादी है। खेतों पर काम करने की वजह से कपड़े नहीं खरीद सका। आज बाजार से कपड़े खरीद लिए।

खबरें और भी हैं…



Source link