- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- 1782 New Patients 6 Deaths; Active Patient Crossed 12 Thousand, Ilarat Kovid Patient In Bombay Hospital Was Taken To Delhi By Air Lift
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दोपहर साढ़े 12 बजे आगरा से आई फ्लाइट मरीज को दिल्ली लेकर रवाना हुई।
इंदौर में कोरोना विस्फोट जारी है। देर रात 1782 नए मरीज मिले। वहीं 6 की जान भी गई। इस बीच मरीजों के परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए अब दूसरे शहर लेकर जाने लगे है। शुक्रवार को भी एक कोरोना पेशेंट को एयर लिफ्ट कर दिल्ली लेकर जाया गया। मरीज दीनाथ अग्रवाल का लंबे समय से बॉम्बे अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उनके सेहत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिल रहा था। इसे देखते हुए परिजनों ने उन्हें दिल्ली लेकर जाने का फैसला किया। दोपहर साढ़े 12 एक प्लेन आगरा से इंदौर पहुंचा और फिर यहां से अग्रवाल को लेकर दिल्ली के लिए उड़ा। मरीज को बॉम्बे अस्पताल की एंबुलेंस ने एयरपोर्ट तक पहुंचाया।
24 मार्च को भी एक मरीज को एयर लिफ्ट किया गया था
24 मार्च की 6.30 बजे मेडिकल फ्लाइट से सच्चानंद धनवानी को एयर लिफ्ट किया गया था। मेडिकल फ्लाइट आने की सूचना के साथ ही तुरंत सारी तैयारियां पूरी की गई थी। इस दौरान एयरपोर्ट पर कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया और स्टाफ को भी पीपीई किट पहनाई गई थी।
1782 नए मरीज 6 मौत; एक्टिव मरीज 12 हजार के पार पहुंच गए
शहर में गुरुवार को कोरोना के 1782 नए मरीज मिले। अब तक कुल 98 हजार 112 मरीज मिले हैं। हालांकि एक्टिव मरीज 12 हजार 425 हैं। एक ही दिन में 6 लोगों की मौत भी हो गई। इन्हें मिलाकर मृतकों की संख्या अब 1085 हो चुकी है। उधर, देश में गुरुवार को 3,31,904 नए संक्रमित मिले जबकि 2,254 मौतें हुईं। अब तक देश में कुल 1,62,56,893 मरीज मिले हैं। वहीं 1,36,38,824 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में 67,013 नए मरीज मिले जबकि 568 नई मौतें हुईं।