कोरोना का साइड इफेक्ट: रेलवे ने अनलॉक के बाद पहली बार 8 ट्रेनें निरस्त की, 4 शाॅर्ट टर्मिनेट और दो के रूट बदले, अंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल अब 20 मई बाद दौड़ेगी

कोरोना का साइड इफेक्ट: रेलवे ने अनलॉक के बाद पहली बार 8 ट्रेनें निरस्त की, 4 शाॅर्ट टर्मिनेट और दो के रूट बदले, अंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल अब 20 मई बाद दौड़ेगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Railways Canceled 8 Trains For The First Time After Unlock, 4 Short Terminates And Two Changed Routes, Ambedkar Nagar Ratlam Demu Special Will Now Run After May 20

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सांसद शंकर लालवानी ने कुछ समय पहले ही हरी झंडी दिखाकर डॉ. अंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल ट्रेन को शुरू किया था।

कोरोना विस्फोट के कारण अब फिर से पिछले साल वाले हालात बनने लगे हैं। एक ओर जहां आवश्यकतानुसार लॉकडाउन, जनता कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू लग रहा है, वहीं दुकानों के शटर भी गिरने शुरू हो गए हैं। धीरे-धीरे पटरी पर आ रही रेलवे पर भी दूसरी लहर का इफेक्ट पड़ना शुरू हो गया है। अनलॉक के बाद पहली बार पश्चिम रेलवे ने एक साथ 8 ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही 4 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट भी किया है।

इसके अलावा दो ट्रेनों के रूट को परिवर्तित कर दिया गया है। इसकी वजह यात्री नहीं मिलना है। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना के कारण कई शहरों में लॉकडाउन है। ऐसे में रतलाम-फतेहाबाद-लक्ष्मीबाई नगर चलने वाली गाड़ियों में यात्रियों की कमी के कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त किया तो कुछ को शार्ट टर्मिनेट और मार्ग परिवर्तन किया गया है।

ये ट्रेन रहेगी निरस्त

  • गाड़ी संख्या 09389 डॉ.अंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 09390 डॉ. अंबेडकर नगर-रतलाम-डॉ.अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल 24 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 09347 डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 09348 रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल 24 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 09345 रतलाम-भीलवाड़ा डेमू स्पेशल 23 अप्रैल 20 मई तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 09346 भीलवाड़ा-रतलाम स्पेशल डेमू 24 अप्रैल से 21 मई तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 09337/09338 इंदौर-दिल्ली-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 09333/09334 इंदौर-बीकानेर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 23 अप्रैल से 20 मई तक निरस्त रहेगी।

शाॅर्ट टर्मिनेट टेन

  • गाड़ी संख्या 01125 रतलाम-ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 21 मई तक इंदौर स्टेशन से चलेगी तथा रतलाम से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 01126 ग्वालियर-रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस ग्वालियर से 23 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाली इंदौर स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट होगी तथा इंदौर से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 02125 रतलाम-भिंड स्पेशल एक्सप्रेस रतलाम से 24 अप्रैल से 21 मई तक चलने वाली इंदौर स्टेशन से चलेगी तथा रतलाम से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 02126 भिंड-रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस भिंड से 23 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाली इंदौर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा इंदौर से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।

इन ट्रेन का रहेगा मार्ग परिवर्तन

  • गाड़ी संख्या 04802 इंदौर-जोधपुर स्पेशल एक्सप्रेस इंदौर से 24 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाली वाया उज्जैन-नागदा-रतलाम चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 04801 जोधपुर-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस जोधपुर से 23 अप्रैल से 20 मई तक चलने वाली वाया रतलाम-नागदा-उज्जैन चलेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link