- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Late Fire Broke Out In First Floor Of CMHO Office, Fire Spread Rapidly Due To Wood, Records Kept Burning Here
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ट्रैफिक थाने के पास स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में गुरुवार रात प्रथम मंजिल पर आग लग गई। तत्काल फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। बताया जा रहा है कि यहां रखा कुछ रिकार्ड जलकर राख हो गया है।
फायर ब्रिगेड के अनुसार रात 1.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। यहां पहली मंजिल पर आग थी। आग लगने का कारण पता नहीं चला है। इस भवन को 10 वर्ष पूर्व ही लोक निर्माण भवन ने कंडम घोषित कर दिया था। कुछ समय पूर्व कलेक्टर परिसर में इस दफ्तर को शिफ्ट करने की बात कही जा रही थी। बताया जा रहा है कि प्रथम मंजिल पर ही काफी सारा रिकॉर्ड रखा रहता है। जिसमें से काफी कुछ खाक हो गया, क्योंकि पुराना भवन होने से वह लकड़ी और टीन शेड का बना है। इसलिए आग काफी तेजी से फैली है।