- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- The Dead Body Of A Girl Found In Behar Barrage Of Rewa, Was Missing On April 17, Dead Body Found 7 Days Later
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बीहर बराज में दफन हुआ दिखता युवती का शव
- सिरमौर थाना क्षेत्र के बीहर बराज में सुबह बांध में दफन मिला था शव, शाम को हुई सिनाख्ती
सिरमौर क्षेत्र के बीहर बराज में शुक्रवार की सुबह एक युवती का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके में पहुंची पुलिस ने चचाई गेट नंबर 5 में दफन हुई डेड बॉडी निकाली। पुलिस की मानें तो मिटटी में दबे होने के कारण मृतका का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा था। ऐसे में पुलिस ने बॉडी में पानी डलवाया तो सफेद टी शर्ट के साथ युवती दिखी।
पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए सिरमौर अस्पताल में रखा गया। इधर, शव की सिनाख्त में पुलिस को सुबह से शाम गुजर गए फिर भी कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा था। ऐसे में सिरमौर पुलिस ने मृतका की फोटो आसपास के थानों सहित जिला मुख्यालय भेजी तो तुरंत सिनाख्ती हो गई।
18 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक प्रीति सोंधिया 22 वर्ष निवासी रानी तालाब थाना सिटी कोतवाली 17 अप्रैल की रात बिना बताए घर से लापता हो गई थी। ऐसे में परिजनों ने आसपास सहित रिश्तेदारों के यहां जानकारी जुटाई तो कहीं भी प्रीति का पता नहीं चला। तब धक हारकर परिजन 18 अप्रैल को सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं शुक्रवार की सुबह से लेकर शाम तक बीहर बराज में मिली डेड बॉडी का मैसेज वायरल हो रहा था। ऐसे में घर के सदस्यों ने सिटी कोतवाली पुलिस से संपर्क किया तो वही डेड बॉडी प्रीति सोंधिया की निकली। जिसको पीएम के बाद पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
सिरमौर पुलिस का कहना है कि अभी इस विषय पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की यह हत्या है अथवा आत्महत्या। वहीं मौका मुआयना से यह प्रतीत होता है कि यह सुसाइड है। लेकिन जिस तरह मिट्टी में बॉडी दफन (गड़ी) दिख रही थी। उससे लगता है कि कुछ न कुछ तो हुआ है।