ट्रेनों की सुविधा: पुणे से भागलपुर और गोरखपुर के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनें इटारसी से होकर गुजरेंगी

ट्रेनों की सुविधा: पुणे से भागलपुर और गोरखपुर के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनें इटारसी से होकर गुजरेंगी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इटारसीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

होशंगाबाद। ट्रेन से आ रहे यात्रियों की प्लेटफाॅर्म पर स्क्रीनिंग की जा रही है

  • बिना मास्क के यात्रा करने पर 100 रुपए से 500 रुपए तक लग सकता है जुर्माना

ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए रेल विभाग समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। पुणे से भागलपुर और गोरखपुर के बीच चलने वाली ये ट्रेनें इटारसी जंक्शन से होकर गुजरेंगी। यदि कोई यात्री बिना मास्क के पाया जाता है तो उसे 100 रुपए से 500 रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा।

गाड़ी 1 : 01461 पुणे से भागलपुर 24 अप्रैल को पुणे स्टेशन से सुबह 6:10 बजे चलेगी। यह गाड़ी भुसावल दोपहर 3:35 बजे और इटारसी स्टेशन पर रात 8:30 बजे आएगी। जबलपुर स्टेशन पर रात 12.05 बजे, सतना रात 2:45 बजे, प्रयागराज छिवकी सुबह 5:45 बजे और शाम 6:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01462 भागलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल को भागलपुर स्टेशन से रात 10 बजे चलेगी। अगले दिन प्रयागराज छिवकी सुबह 10:45 बजे, सतना दोपहर 2:10 बजे, जबलपुर शाम 5:15 बजे और इटारसी रात 9:15 बजे आएगी। भुसावल रात 2:10 बजे और सुबह 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 7 शयनयान श्रेणी, 5 द्वितीय कुर्सीयान चेयरकार, 8 सामान्य श्रेणी एवं 2 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच हैं।

स्टॉपेज : दौंड, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी , पंडित दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गाया, क्युल एवं जमालपुर स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी 2 : 01467 पुणे से गोरखपुर 24 अप्रैल को पुणे स्टेशन से सुबह 9:40 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल शाम 5:50 बजे, इटारसी स्टेशन पर रात 10:15 बजे आएगी। भोपाल रात 12 बजे, बीना रात 2:35 बजे पहुंचेगी।

यह गाड़ी झांसी सुबह 4:55 बजे, लखनऊ दोपहर 12:05 बजे और गोरखपुर शाम 6:30 बजे पहुंचेगी। 01468 गोरखपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल को गोरखपुर स्टेशन से रात 9:30 बजे चलेगी। लखनऊ रात 3:00 बजे , झांसी सुबह 10:10 बजे, बीना दोपहर 12:30 बजे, भोपाल 2:45 बजे , इटारसी शाम 5 बजे आएगी। यह गाड़ी भुसावल रात 9:45 बजे और अगले दिन सुबह 6:25 बजे पुणे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसआरएलडी सहित कुल 22 कोच हैं।

स्टापेज : दौंड, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link