दहेज प्रताड़ना: लव मैरिज करने वाली युवती का आरोप – वे 5 लाख कैश और कार मांगते हैं, डंडे से पीटते हैं, खाना भी नहीं देते, बेटी हुई तो पेट में लात मारी, कहते हैं लड़का चाहिए

दहेज प्रताड़ना: लव मैरिज करने वाली युवती का आरोप – वे 5 लाख कैश और कार मांगते हैं, डंडे से पीटते हैं, खाना भी नहीं देते, बेटी हुई तो पेट में लात मारी, कहते हैं लड़का चाहिए



  • Hindi News
  • National
  • Accused Of A Woman Who Marries Love They Ask For 5 Lakh Cash And Car, Beat Them With Poles, Do Not Even Provide Food, Kicked In The Stomach When Daughter Is Born, Says Boy Should

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तूने मेरे बेटे को फंसा लिया। शादी में तेरे माता-पिता ने कुछ नहीं दिया। जा उनसे 5 लाख रुपए नकद और कार लेकर आ। हमें तो लड़का चाहिए था, तूने लड़की पैदा की है। पहली डिलीवरी तो मायके में होती है, लेकिन तेरे पिता ने वह फर्ज भी पूरा नहीं किया। 2 साल पहले लव मैरिज करने वाली 30 साल की महिला का आरोप है कि उसके पति और ससुरालवालों से उसे रोज ऐसे ताने सुनने को मिलते हैं। इतना ही नहीं वे उसकी डंडों से पिटाई भी करते हैं। रात में घर से बाहर निकाल देते हैं। खाना भी नहीं देते। बेटी हुई तो ऑपरेशन के बाद भी उन्होंने उसके पेट पर ताल मारकर टांके तोड़ने का प्रयास किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति-सास और ससुर के खिलाफ दजेह प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है।

पीड़ित अंजली ने पुलिस को बताया कि उसकी 2019 में तरुण जायसवाल निवासी स्वास्थ्य नगर से लव के साथ अरेंज शादी आर्य समाज मंदिर से हुई थी। शादी के बाद से वह अपने सास-ससुर के साथ में ही रह रही थी। शादी के एक महीने तक तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन इसके बाद उन लोगों का व्यवहार बदलने लगा। पति सहित सभी लोग छोटी-छोटी बातों पर विवाद करने लगे। वे कहते हैं कि तूने मेरे बेटे को फंसा लिया है। शादी में तेरे माता-पिता ने कुछ नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि अपने पिता से कार और पांच लाख रुपए देने का कह। जब मैंने उन्हें कहा कि मेरे पिता इतना कुछ नहीं दे सकते हैं तो वो लोग मेरे साथ मारपीट पर उतारू हो गए। वे आए कई बार रात में मारपीट कर घर से बाहर निकाल देते हैं। खाना भी नहीं देते हैं। 6 महीने पहले मुझे ऑपरेशन से बेटी हुई। इसके बाद उन लाेगों ने मेरे पेट में लात मारी, जिससे मेरे टांके टूट जाएं।

वे कहते हैं कि पहली डिलेवरी मायके में हाेती है, लेकिन तेरे माता-पिता ने वह भी नहीं करवाई। तूने लड़की पैदा की, जबकि हमें तो लड़का चाहिए था। वे आए दिन अपशब्द कहते हुए मुझे जान से मारने का प्रयास करते हैं। वे मुझे मरने के लिए उकसाते हैं। 22 अप्रैल को दहेज की मांग करते हुए पति ने मेरे साथ डंडे से मारपीट की। मैं अपने पति, सास-ससुर पर कानूनी कार्रवाई चाहती हूं।

खबरें और भी हैं…



Source link