Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्राइम ब्रांच की टीम ने रॉयल मार्केट से समी उल्लाह खान को रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ पकड़ा।
भोपाल के शाहजहानाबाद, कोहेफिजा और कोलार के बाद अब रॉयल मार्केट से एक और रेमडेसिविर गुनाहगार क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा है। फोन पर हुए सौदे के बाद ग्राहक के इंतजार में खड़े इस कालाबाजारी को योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्त में लिया गया। क्राइम ब्रांच को युवक के पास से 15 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
एक इंजेक्शन को 60 हजार रूपए तक में बेचा
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को क्राइम ब्रांच की टीम ने रॉयल मार्केट से समी उल्लाह खान नामक एक युवक को रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ पकड़ा है। सूत्रों का कहना है कि समी के पास से करीब 15 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले हैं। वह यहां एक ग्राहक से हुए सौदे के बाद डिलिवरी देने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने इसको धर दबोचा। बताया जा रहा है कि शुरुआती पूछताछ के दौरान समी ने क्राइम ब्रांच को बताया है कि वह एक इंजेक्शन का सौदा साठ हजार रूपए तक कर रहा था। उसने ये भी बताया है कि वह इंजेक्शन की कमी के दौर से लगातार इसकी खपत करने में जुटा हुआ है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि समी के पास इंजेक्शन कहां से आ रहे हैं।
(रिपोर्ट खान आशु)