भोपाल में Corona प्रोटोकॉल के तहत 117 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 5 मौत  

भोपाल में Corona प्रोटोकॉल के तहत 117 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 5 मौत  


21अप्रैल को 138 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ था. (सांकेतिक फोटो)

यह आंकड़ा रोजाना शहर में कोरोना से मौत होने वाले शवों के अंतिम संस्कार के लिए तय किए गए भदभदा, सुभाष विश्राम घाट (Subhash Vishram Ghat) और झदा कब्रिस्तान से आ रहे हैं.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Corona virus) से मौत का तांडव बरकरार है. एक दिन में 177 लोगों की मौत हुई है. इनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही किया गया. यह आंकड़ा रोजाना शहर में कोरोना से मौत होने वाले शवों के अंतिम संस्कार के लिए तय किए गए भदभदा, सुभाष विश्राम घाट (Subhash Vishram Ghat) और झदा कब्रिस्तान से आ रहे हैं. गुरुवार 22 अप्रैल को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 117 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. भदभदा विश्राम घाट में 76 सुभाष विश्राम घाट में 31 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. झदा कब्रिस्तान में 10 शवों को दफनाया गया. सरकारी आंकड़ों में 5 मौत होना बताई गई. 21अप्रैल को 138 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ था.

इस तरह बढ़ रहा मौत का ग्राफ
15 अप्रैल को 112 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ था. 16 अप्रैल को एक दिन में 118 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया था. इसी 17 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार, शहर के मुख्य विश्राम घाट और कब्रिस्तान में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 92 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया था. सरकारी आंकड़ों में कोरोना से 3 मौत होना बताई गई थी. 18 अप्रैल को 112 शवों का कोविड प्रोटोकॉल के अंतिम संस्कार साथ किया गया था. सबसे ज्यादा  शवों का अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट में किया गया. 19 अप्रैल को 123 शवों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया था. 20 अप्रैल को 148 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ था. 21अप्रैल को 138 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ था.

प्रदेश में 84957 एक्टिव मरीजमध्य प्रदेश में 84957 हुई एक्टिव मरीज़ों की संख्या हो गई है. प्रदेश भर में  9620 मरीज़ अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. इंदौर में 2107, भोपाल में 1008, जबलपुर मे 462, ग्वालियर में 714 मरीज़ स्वस्स्थ हुए हैं. प्रदेश भर में 12384 कोरोना के नए मामले सामने आए. इंदौर मे 1781 भोपाल में 1739 जबलपुर में  803 ग्वालियर में 1190 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं. साथ ही 75 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.









Source link