- Hindi News
- Local
- Mp
- 200 Patients In Mandsaur Wait For Two Days For Remadecevir Injection; MLA Sisodia Called 6 IAS Responsible, Asked For Help From Vijayvargiya If Nothing Happens
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंदसाैर के जिला अस्पताल के बाह
मंदसौर में 200 कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत बिगड़ती जा रही है, जिन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने की जरुरत है, लेकिन दो दिन से जिले को एक भी डोज नहीं मिला। इसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने जिम्मेदार 6 आईएएस अफसरों को फोन किया, लेकिन सबका जवाब एक ही था- कुछ करते हैं। लेकिन हुआ कुछ नहीं। जब सरकारी तंत्र ने हाथ ऊपर कर दिए, तब सिसैदिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मदद मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या तथा कोरोना मरीजों को लगने वाले ऑक्सीजन और रेमदेसीविर इंजेक्शन की कमी को दूर करने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मोबाइल पर चर्चा कर मंदसौर के लिए व्यवस्था में सहयोग का आग्रह किया है। इस पर उन्होंने पूरा सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने अागे लिखा- संकट के इस दौर में मेरा कर्तव्य बनता है क्योंकि मेरा दायित्व है,और कोरोना से ग्रसित परिजनों का और मरीजों का मुझसे सहयोग लेने का अधिकार बनता है। सिसौदिया ने बताया कि मैने उन सभी आईएएस अफसरों को फोन किया था, जिन्हें मुख्यमंत्री ने अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं। उनके मुताबिक मुख्यमंत्री के सचिव आनंद शर्मा को मंदसौर की जिम्मेदारी है, उन्हें रेमडेसिविर और ऑक्सीजन के लिए बात की। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी के अलावा एसएन मिश्रा, मलय श्रीवास्तव व पी नरहरि से बात की। लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो आखिर में कैलाश विजयवर्गीय से मदद का आग्रह किया।
मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या तथा कोरोना मरीजों को लगने वाले ऑक्सीजन और रेमदेसीविर इंजेक्शन की कमी को दूर करने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री @KailashOnline जी से मोबाइल पर चर्चा कर मंदसौर के लिए व्यवस्था में सहयोग का आग्रह किया श्री विजयवर्गीय जी ने आश्वस्त किया।
— Yashpal Sisodiya, MLA Mandsaur (@ypssisodiya) April 23, 2021
संकट के इस दौर में मेरा कर्तव्य बनता है क्योंकि मेरा दायित्व है,और कोरोना से ग्रसित परिजनों का और मरीजों का मुझसे सहयोग लेने का अधिकार बनता है। https://t.co/0MlkDhp9Q9
— Yashpal Sisodiya, MLA Mandsaur (@ypssisodiya) April 23, 2021
ऑक्सीजन की आपूर्ति भी जुगाड़ से
सिसौदिया ने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति जुगाड़ से हो रही है। आसपास के जिलों व प्रदेश की सीमा से लगे अन्य राज्यों के जिलों से 60-70 सिलेंडर लाकर काम चलाया जा रहा है। मंदसौर में एक्टिव केस 892 हैं, लेकिन इसमें से 200 मरीजों को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरुरत है।
आपात स्थिति में टेंडर क्यों
सिसौदिया ने बताया कि उन्होंने RT-PCR मशीन के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपए दिए हैं, लेकिन टेंडर के चलते मशीन लगने में विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में टेंडर की प्रक्रिया क्यों? उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और विधायक देवीलाल ने ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए 25-25 लाख रुपए की स्वीकृति विधायक मद से दी है।