Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लापता ट्रांसपोर्टर
- पड़ाव थाना में दी मामले की सूचना, पुलिस कर रही तलाश
राजस्थान के सवाई माधौपुर से ग्वालियर आया एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी बस स्टैण्ड से लापता हो गया है। घटना पड़ाव थानाक्षेत्र के बस स्टैंड की है। यहां से आखिरीबार ट्रांसपोर्टर को ऑटो में बैठकर जाते देखा गया है। घटना का पता चलते ही व्यवसायी के परिजन ग्वालियर पहुंचे और अपने स्तर पर तलाश करने के बाद पड़ाव थाने पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने उनकी सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर व्यवसायी की तलाश शुरू कर दी है।
जटवाड़ा सवाई माधौपुर निवासी विमल सिंह चौहान उर्फ बिल्लू व्यवसायी है। उनका ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। 19 अप्रैल दोपहर वह घर से अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी पर जाने की कह कर निकले थे। उसके बाद वापस नहीं आए। जब काफी समय तक वह वापस नहीं आए तो परिजन ने अपने स्तर पर तलाश शुरू की। यहां पता लगा कि वह सवाई माधौपुर से शिवपुरी के लिए निकले हैं। इसका पता चलते ही परिजन शिवपुरी पहुंचे और जिस टैक्सी से आए थे उसके चालक से जानकारी निकाली तो पता चला कि वह शिवपुरी आने के बाद ग्वालियर के लिए दूसरी टैक्सी से रवाना हुए हैं। परिजन शिवपुरी से ग्वालियर पहुंचे। यहां पर पड़ताल की तो पता चला कि बस स्टैण्ड पर टैक्सी से उतरने के बाद वह एक ऑटो में सवार होकर निकले हैं। इसके बाद वह कहां गए और किससे मिले, यह पता नहीं चल सका है।
पैर पर बंधा है प्लास्टर
व्यवसायी के बेटे आदित्य ने बताया कि कुछ समय पूर्व उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया था और जिसमें उनके पैर के पंजे में चोट लगी थी। उपचार के बाद डॉक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी की है, लेकिन उनके मन में भ्रम हो गया है कि वह कभी चल नहीं पाएंगे और संभवत: इसी के चलते वह घर से निकल आए हैं।